BREAKING NEWS
Search

जयपुर में यशराज आयुर्वेदा का भव्य शुभारंभ, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने काटा फीता

60

जयपुर 26 जून 2025 (न्याय स्तंभ)। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जब तनाव, अनियमित जीवनशैली और खानपान से स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है, ऐसे समय में प्राकृतिक और सुरक्षित उपचार की ओर लौटना अत्यंत आवश्यक हो गया है। इसी उद्देश्य के साथ राजधानी जयपुर में “यशराज आयुर्वेदा” का भव्य शुभारंभ हुआ।  जिसमें जोड़ों का दर्द, सर्वाइकल, साइटिका, माइग्रेन स्लिप डिस्क, डिप्रेशन, ब्लड प्रेशर डायबिटीज, तनाव से संबंधित बीमारियाँ स्टीम बाथ, पंचकर्म और चिरौप्रैक्टिक चिकित्सा का इलाज किया जाएगा।  
 डॉ. अभिषेक शर्मा ने बताया कि जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग और आयुर्वेद को बढ़ावा दे रहे हैं, क्योंकि अनेक असाध्य मानी जाने वाली बीमारियों का उपचार आयुर्वेदिक चिकित्सा के माध्यम से संभव हो चुका है — वहीं इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए जयपुर के मुरलीपुरा स्थित दादी का फाटक अंडरपास के पास “यशराज आयुर्वेदा ” का भव्य शुभारंभ किया गया। इस नवनिर्मित आयुर्वेदा में आधुनिक तकनीकों के साथ पारंपरिक उपचार पद्धतियों का समन्वय किया गया है, जिसमें  प्रमुख बीमारियों का उपचार किया जाएगा।
 इस अवसर पर भाजपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने फीता काटकर औपचारिक उद्घाटन किया। राठौड़ ने कहा,कि इस “भागदौड़ भरी इस जिंदगी में सेहत का ख्याल रखना सबसे जरूरी है। वह ‘यशराज आयुर्वेदा’ को शुभकामनाएं देते है और आशा करते है कि यह सेंटर जनमानस को प्राकृतिक और सुरक्षित चिकित्सा का मार्ग दिखाएगा।”
 डॉ. अभिषेक शर्मा ने बताया कि यहां पंचकर्म, माइग्रेन, सर्वाइकल, डिप्रेशन, स्लिप डिस्क, साइटिका, डायबिटीज जैसी बीमारियों का बिना दवा और बिना सर्जरी इलाज किया जाता है। साथ ही भाप स्नान (स्टीम बाथ) और शरीर को शुद्ध करने वाली आयुर्वेदिक विधियां भी उपलब्ध हैं।
 उन्होंने बताया कि “यशराज आयुर्वेदा” का उद्देश्य है  कि लोगों को दवाइयों पर निर्भरता से हटाकर प्राकृतिक और जड़ से उपचार की ओर ले जाना।
 डॉ. शर्मा ने यह भी कहा कि जिन मरीजों को ऑपरेशन की सलाह दी गई है, वे एक बार यहां परामर्श अवश्य लें।  हो सकता है आयुर्वेदिक पद्धति से बिना ऑपरेशन उनका समाधान संभव हो। कार्यक्रम मे भाजपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़,जमवारामगढ़ पूर्व विधायक जगदीश, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयपुर सुरेंद्र पूर्व वंशी, चूरू जिला अध्यक्ष गोपाल बालान, जिला मंत्री जयपुर सुरेश सैनी, जिला मंत्री रोहित प्रजापत, जिला मंत्री मनीष डाबी,डॉ के के शर्मा और डॉ ममता जाट सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 डॉ के के शर्मा  ने जानकारी देते हुए बताया कि “यशराज आयुर्वेदा” का उद्देश्य केवल लक्षणों का इलाज नहीं, बल्कि बीमारी की जड़ तक पहुंचकर प्राकृतिक, सुरक्षित और स्थायी उपचार देना है। साथ ही लोगों को बार-बार दवाइयों पर निर्भर रहने की बजाय शरीर की आंतरिक शक्ति को जाग्रत कर स्वस्थ जीवन की दिशा में आगे बढ़ाना है।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *