BREAKING NEWS
Search

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 : विचारों और शब्दों का वैश्विक महाकुंभ, पहली वक्ता सूची जारी

52


जयपुर, 14 अक्टूबर 2025 (न्याय स्तंभ) दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक आयोजनों में शुमार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 19वां संस्करण अगले वर्ष 15 से 19 जनवरी 2026 के बीच गुलाबी नगरी जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होगा। “वेदांता प्रस्तुत” इस उत्सव का आयोजन टीमवर्क आर्ट्स द्वारा किया जा रहा है।
लगभग दो दशकों से यह महोत्सव दुनिया भर के लेखकों, विचारकों और साहित्य प्रेमियों का एक साझा मंच रहा है — जहाँ किताबें, संवाद और विचार मिलकर नई दृष्टि का निर्माण करते हैं। इस बार भी फेस्टिवल में साहित्य, कला, संगीत, शिल्प, पाक-कला और संवादों की समृद्ध श्रृंखला पेश की जाएगी, जो इसे एक बार फिर वैश्विक सांस्कृतिक उत्सव का रूप देगी।


350 से अधिक वक्ताओं की भागीदारी

फेस्टिवल के 19वें संस्करण में छह स्थलों पर 350 से अधिक वक्ता शामिल होंगे, जो कथा, कविता, इतिहास, विज्ञान, जलवायु परिवर्तन, लैंगिकता, सिनेमा, व्यापार, मानसिक स्वास्थ्य और पहचान जैसे विविध विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे।
पहली सूची में शामिल हैं नामचीन हस्तियाँ
घोषित वक्ताओं की पहली सूची में विश्व-प्रसिद्ध नाम शामिल हैं
जिनमें अनामिका, आनंद नीलकंठन, अनुराधा रॉय, गोपालकृष्ण गांधी, के.आर. मीरा, शोभा डे, मनु जोसेफ, स्टीफ़न फ्राय, ओल्गा टोकार्चुक, टिमोथी बर्नर्स-ली, जॉन ली एंडरसन, जंग चांग, हरलीन सिंह संधू, केट मॉस, विश्वनाथन आनंद सहित कई अन्य वक्ता रहेंगे।
यह सूची सचमुच एक बौद्धिक आकाशगंगा की तरह है जिसमें साहित्य, इतिहास, राजनीति, विज्ञान और खेल जगत के सितारे एक साथ चमकेंगे।
आय

आयोजक नामिता गोखले (लेखिका एवं सह-निदेशक) ने कहा की जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 एक क्लासिक संस्करण होने जा रहा है। इस बार भारतीय भाषाओं की विविधता, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, भू-राजनीति और बदलती दुनिया की वास्तविकताओं पर खास फोकस रहेगा।”
विलियम डेलरिम्पल (इतिहासकार एवं सह-निदेशक) ने कहा की यह लिखित शब्द और मौखिक परंपरा दोनों का उत्सव है, जो कहानियों और साहित्य की शक्ति को मनाता है। जयपुर एक बार फिर विचारों और प्रेरणाओं का केंद्र बनेगा।”
संजॉय के. रॉय (प्रबंध निदेशक, टीमवर्क आर्ट्स) ने कहा की जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल अब केवल एक आयोजन नहीं बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन है, जो समाजों को जोड़ता है और विचारों में नई ऊर्जा भरता है।”
जयपुर बुकमार्क और म्यूज़िक स्टेज
मुख्य कार्यक्रमों के साथ ‘जयपुर बुकमार्क (JBM)’ का 13वां संस्करण भी आयोजित होगा, जो प्रकाशन जगत के लिए एक अहम B2B प्लेटफॉर्म है। वहीं ‘जयपुर म्यूज़िक स्टेज’ के तहत भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ होंगी। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल न केवल साहित्य का उत्सव है, बल्कि संवाद, विविधता और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन चुका है। 19 वर्षों से यह एक लोकतांत्रिक और निरपेक्ष मंच के रूप में स्थापित है जहाँ हर विचार को सुना जाता है और हर आवाज़ को महत्व दिया जाता है।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *