जयपुर, 16 सितम्बर 2025 (न्याय स्तंभ)। पारीक कॉलेज में सोमवार से राजस्थान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का आगाज़ हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सिविल लाइंस विधायक एवं विश्वविद्यालय सिंडीकेट सदस्य गोपाल शर्मा ने किया। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बियानी कॉलेज के निदेशक डॉ. राजीव बियानी मौजूद रहे।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं महाराणा प्रताप अवार्ड से सम्मानित हीरानंद कटारिया, विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्ध 43 कॉलेजों के 600 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह की शुरुआत प्रबंध कार्यकारिणी अध्यक्ष बजरंग लाल पारीक ने विधायक गोपाल शर्मा को उपरना पहनाकर की। वहीं सचिव लक्ष्मीकांत पारीक ने स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रबंध कार्यकारिणी उपाध्यक्ष एन.के. पारीक, कोषाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश पारीक, संयुक्त सचिव गौरव पारीक, सदस्य अशोक केसोट, भगवान सहाय पारीक, के.के. पारीक (अध्यक्ष पारीक महासभा), सीमा जोशी, ज्योति जोशी, भगवती प्रसाद पारीक एवं कॉलेज प्राचार्य प्रो. एन. एम. शर्मा सहित स्टाफ मौजूद रहा।
प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 16 मैच खेले गए, जिसमें खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। उद्घाटन मैच में पारीक कॉलेज की टीम ने महात्मा गांधी कॉलेज महुआ को 35-08 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

प्रादेशिक
पारीक कॉलेज में शुरू हुई राजस्थान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता
By NyaystambhSep 16, 2025, 08:06 am0
Previous Postनगर निगम ग्रेटर में बुधवार से शुरू होंगे शहरी सेवा शिविर-2025
Next Postकेकड़ी-जयपुर-भीलवाड़ा बाईपास पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत – दो घायल
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113