अवैध मीट-मछली विक्रेताओं पर कसा शिकंजा
जयपुर, 11 अगस्त 2025(न्याय स्तंभ)। स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए नगर निगम ग्रेटर ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। डिगी मालपुरा और महावीर कॉलोनी इंडिया गेट इलाके में अवैध रूप से मीट, मांस और मछली बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ छापेमारी कर करीब 600 किलो मछली और 150 किलो मांस जब्त किया गया।
नगर निगम की इस सख्त कार्रवाई में कुल लगभग 1000 किलो मीट-मांस-मछली जब्त हुआ। अधिकारियों ने बताया कि ये सभी सामान बिना अनुमति और स्वच्छता मानकों के विपरीत तरीके से बेचा जा रहा था, जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा था।
ग्रेटर नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि “शहर में अवैध और अस्वच्छ तरीके से खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।”
स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल स्वच्छता बनी रहेगी बल्कि बीमारियों के फैलाव पर भी रोक लगेगी।