खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी
(सतीश विजयवर्गीय)
केकड़ी,21 सितंबर 2025 (न्याय स्तंभ)।विजयदशमी पर्व को लेकर केकड़ी विजयवर्गीय समाज में उत्साह का माहौल है। हर वर्ष की भांति इस बार भी समाज बड़े धूमधाम से पर्व मनाने जा रहा है। समाज अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायकवाल ने बताया कि आयोजन 20 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेंगे। इस दौरान छोटे बच्चों से लेकर युवाओं और महिलाओं तक सभी वर्गों के लिए खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भरपूर रंगारंग झलक देखने को मिलेगी।
कार्यक्रमों की रूपरेखा
20 सितंबर – प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
21 सितंबर – विजयदशमी मेला (बच्चों-बड़ों की दुकानों के साथ)
22 सितंबर – सुंदरकांड पाठ (कुंज मंदिर)
23 सितंबर – एक मिनट प्रतियोगिता
24 सितंबर – चेयर रेस
25 सितंबर – महिला क्रिकेट प्रतियोगिता
26 सितंबर – कैरम प्रतियोगिता
27 सितंबर – सितोलिया प्रतियोगिता
28 सितंबर – पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता एवं महिलाओं के लिए मटका फोड़
29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर – तीन दिवसीय गरबा महोत्सव
2 अक्टूबर – प्रातः ध्वजारोहण और खेलकूद कार्यक्रम, दोपहर 3 बजे कुंज मंदिर से शोभायात्रा निकलेगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर दशहरा ग्राउंड पटेल मैदान पहुंचेगी। यहाँ रावण दहन होगा और पुनः शोभायात्रा कुंज मंदिर में सम्पन्न होगी।
समाज में उत्साह का माहौल
भव्य आयोजन को लेकर समाज के सभी वर्गों में उत्साह चरम पर है। सभी समाजबंधु हर्ष और उमंग के साथ पर्व का इंतजार कर रहे हैं। यह आयोजन समाज की एकजुटता, परंपरा और संस्कृति का प्रतीक है, जहाँ खेल, धर्म और उत्सव का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।