ऐतिहासिक जूठण की बावड़ी में मान फाउंडेशन ने किया “पौधारोपण और श्रमदान
जयपुर। (न्याय स्तंभ) राज्य सरकार के वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियान के तहत मान द वैल्यू फाउंडेशन की ओर से
“पौधारोपण और श्रमदान ” गया । यह “पौधारोपण और श्रमदान ” सांगानेर स्थिति 430 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक धरोहर “जूठण की बावड़ी” में किया गया, जिसमे युवाओं और सांगानेर के स्थानीय लोग सहयोग किया। इसके साथ सभी ने जल संचय के लिए अपने अपने स्तर पर आगे भी प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया ।
मान फाउंडेशन की संस्थापिका मनीषा सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रदेश को भजन लाल सरकार की ओर चलाए जा रहे वंदे गंगा – जल संरक्षण जन-अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसमे मान द वैल्यू फाउंडेशन और बीजेपी सांगानेर के समस्त कार्यकर्ताओं के सहयोग से श्रमदान और पौधारोपण किया गया. इसके साथ “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत भी पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल बावड़ी की साफ़ – सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देना था, बल्कि लोगों में जल संरक्षण, पर्यावरण चेतना और विरासत के संरक्षण का संदेश देना भी था। इस अभियान में स्थानीय नागरिकों, पार्षदों, युवाओं, सामाजिक संगठनों, पर्यावरण प्रेमियों और प्रशासनिक प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। बावड़ी परिसर की सफाई, वृक्षारोपण, और धरोहर के महत्व पर जागरूकता संवाद कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण रहे।
“हमारी धरोहर, हमारी जिम्मेदारी”
डॉ मनीषा सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल एक श्रमदान था, बल्कि सांस्कृतिक गौरव और सामाजिक एकता का भी प्रतीक बनकर उभरा। “हमारी धरोहर, हमारी जिम्मेदारी” के संकल्प के साथ फाउंडेशन आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करेगा । उन्होंने बताया कि जूठण की बावड़ी अपने आप मे एक ऐतिहासिक इतिहास रहा है, जिसके बारे में युवाओं को बताना भी जरूरी है, इसके साथ इन ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण और संवर्धन भी जरूरी है । कार्यक्रम में नगर निगम का पूरा सहयोग रहा, एसडीएम रवि गोयल (RAS) सहित प्रदेश भाजपा मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, सांगानेर विधानसभा संयोजक प्रकाश तिवाड़ी , सांगानेर मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा ,महासंघ सांगानेर अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम चंद बच्चानी ,मंत्री मनोज कुमार टेलानी , मीडिया प्रभारी पीयूष बच्चानी , राजेश नाजवानी , पार्षद वार्ड 89 गिर्राज शर्मा, शिवाजन समस्या निवारण समिति अध्यक्ष गुलाब चंद शर्मा एवं कैलाश कयाल , महिला मंडल अध्यक्ष भारती अलवानी एव नवरतना छिपा डोली लालवानी उपस्थित रहे । इसके साथ श्रमदान में फाउंडेशन की टीम से अध्यक्ष सिद्धि रांका , कुसुम ललवानी, वंशिका सिंह, भावना मिश्रा, राजीव राय, छवि अग्रवाल, वैदेही, नवीन, सहयोग किया।