अपनी कर्मभूमि फ्रांस में निष्ठा से कार्य करते रहे, घरों में भारतीय संस्कारों को बनाए रखें
जयपुर, 21 जून 2025 (न्याय स्तंभ)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान पेरिस के भारतीय दूतावास में प्रवासी राजस्थानी समुदाय को एक गरिमामय कार्यक्रम में प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने कहा अपनी कर्म भूमि फ्रांस में निष्ठा से कार्य करते रहे लेकिन अपनी जड़ों से हमेशा जुड़े रहे, इससे घरों में भारतीय संस्कार जीवित रहेंगे। देवनानी ने कहा कि अपनी जड़ों को सूखने ना दे। देवनानी ने कहा कि राजस्थान नवाचार, तकनीक, उद्यमिता और शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। स्टार्टअप और इनोवेशन हब के रूप में उभरता राजस्थान, हरित ऊर्जा और सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी स्थिति, बेहतर पेयजल योजनाएं, इन्फ्रास्ट्रक्चर, और डिजिटल ग्राम योजना का विस्तार हो रहा है।
पेरिस में यह आयोजन फ्रांस में बसे भारतीयों और राजस्थानी प्रवासियों के लिए एक गौरवपूर्ण अवसर रहा, जहां उन्होंने अपनी मातृभूमि से आए वरिष्ठ राजनीतिज्ञ राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के विचारों को आत्मीयता से सुना और सराहा। देवनानी ने कहा मेरे युवा प्रवासी मित्रों, आप वह सेतु हैं जो राजस्थान की परंपरा को वैश्विक मंच से जोड़ते हैं। आपके अनुभव, आपके कौशल और आपकी सोच हमारे लिए अमूल्य हैं। देवनानी ने कहा कि मीराबाई की भक्ति, महाराणा प्रताप की वीरता राजस्थान की पहचान है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों के साथ-साथ अपनी जन्मभूमि के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन भी करते रहे।
इस अवसर पर फ्रांस में भारत के राजदूत संजीव सिंगला और प्रवासी राजस्थानियों ने देवनानी का अभिनंदन किया। समारोह मैं डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जयपुर, उदयपुर सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों के विद्यार्थी, विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले, व्यवसायी और आर्टिस्ट मौजूद थे। समारोह मे दो आर्टिस्ट ने मनमोहक संगीतमय प्रस्तुतियां दी। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शनिवार को जर्मनी पहुंचे। जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचने पर श्री देवनानी का ओवरसीज भारतीय संगठनों और प्रवासी भारतीयो ने गर्मजोशी से स्वागत किया।