जयपुर, 17 जून 2025 (न्याय स्तंभ) । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज प्रदेश कांग्रेस वॉर रूम जयपुर पर भरतपुर, अजमेर, जोधपुर तथा बीकानेर संभाग के विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त विधानसभा समन्वयकों की बैठक ली तथा प्रत्येक से व्यक्तिगत वन-टू-वन संवाद कर क्षेत्र के संगठनात्मक गतिविधियों का फीडबैक लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने विधानसभा समन्वयकों से संगठन सृजन अभियान के तहत् क्षेत्र में किए गए कार्यों, बैठकों में स्थानीय नेताओं की उपस्थिति तथा सक्रियता के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा रिपोर्ट प्राप्त कर स्थानीय संगठन को लेकर व आगामी कांग्रेस के कार्यक्रमों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए। डोटासरा ने सभी समन्वयकों से उनके विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को लेकर चर्चा की तथा निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के आगामी चुनावों के लिए विशेष रूप से चर्चा कर मण्डल एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की इन चुनावों में भूमिका तथा योजनाबद्ध कार्य हेतु भी निर्देश प्रदान किए।
डोटासरा ने सभी विधानसभा समन्वयकों को निर्देशित किया है कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन विभाग द्वारा जारी प्रोफार्मा में भरकर आगामी 7 दिवस के भीतर बीएलए की नियुक्ति सुनिश्चित करें।