प्रभवितों से मिलकर जताई संवेदना
जयपुर/सवाई माधोपुर, 4 अगस्त 2025(न्याय स्तंभ)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को सवाई माधोपुर जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री ने जयपुर से प्रस्थान कर चकेरी, जड़ावता, अजनोटी, मैनपुरा, धनौली, सूरवाल सहित विभिन्न गांवों और खंडार क्षेत्र स्थित बोदल उघाड़ पुलिया का हवाई निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का वस्तुस्थिति परखते हुए राहत कार्यों की समीक्षा की।
चकचैनपुरा हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से सीधे संवाद किया और ज्ञापन प्राप्त किए। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति की बात ध्यानपूर्वक सुनी और कहा कि “राज्य सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है। कोई भी परिवार राहत से वंचित नहीं रहेगा।” मुख्यमंत्री की यह संवेदनशील पहल संकट के समय पीड़ितों को गहरा भरोसा देने वाली रही।
उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में सार्वजनिक व निजी संपत्ति, फसलों और पशुधन को हुए नुकसान का त्वरित सर्वे कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाए, ताकि राहत मुआवजा जल्द जारी किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों के लिए भोजन, पेयजल, चिकित्सा, स्वच्छता और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति में कोई रुकावट न आए। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में मानवीय दृष्टिकोण सर्वोपरि रखा जाए।
उन्होंने बताया कि SDRF, NDRF और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं और प्रशासन की सजगता के कारण बड़े हादसे समय रहते टाले जा सके हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह दौरा न सिर्फ प्रशासनिक निगरानी तक सीमित रहा बल्कि एक संवेदनशील नेतृत्व की मजबूत छवि को भी सामने लाया है।