कहा- राहत कार्यों में कोई ढिलाई नहीं चलेगी
जयपुर, 29 जुलाई 2025 (न्याय स्तंभ)। राजस्थान में हो रही भारी बारिश के चलते हालात कई जगह बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राहत कार्यों को लेकर पूरी तरह एक्टिव मोड में काम शुरू कर दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि बारिश से परेशान लोगों की मदद में कोई देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वो पूरी सतर्कता से काम करें और बारिश, जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति में तुरंत एक्शन लें। जिन जिलों में ज्यादा बारिश हुई है, वहां राहत कार्यों को तेज़ी से करने को कहा गया है।
सीएम ने खास तौर पर पानी, खाने के पैकेट, लाइफ जैकेट्स और लोगों को सुरक्षित जगह पहुँचाने जैसे कामों को तुरंत और असरदार तरीके से करने को कहा है। इसके साथ ही नदियों, तालाबों और जलाशयों के पानी के स्तर पर लगातार नज़र रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री आज खुद कलेक्टरों के साथ बड़ी बैठक कर सकते हैं, जिसमें सभी ज़रूरी अफसर भी मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग में अब तक हुए राहत कार्यों की समीक्षा होगी और आगे के लिए ज़रूरी निर्देश दिए जाएंगे।
एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और होमगार्ड्स को पूरी मुस्तैदी से काम पर लगाने को कहा गया है। साथ ही हर जिले में कंट्रोल रूम को एक्टिव रखा जाए और हेल्पलाइन नंबर को लोगों तक पहुँचाने का काम भी तेज़ किया जाए – ऐसा मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा है।
मुख्यमंत्री की इस सक्रियता से साफ है कि सरकार हालात पर पूरी तरह नज़र रखे हुए है और जनता की मदद के लिए हर ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं।