जनता की सुविधा के लिए सरकार और कर्मचारियों का सराहनीय फैसला
जयपुर, 13 सितम्बर 2025(न्याय स्तंभ)। राजस्थान सरकार ने तय किया है कि इस बार शनिवार और रविवार को भी सभी नगर निगम और नगरीय निकायों के दफ्तर खुले रहेंगे। सरकार चाहती है कि “शहरी सेवा शिविर अभियान-2025” से जुड़े काम तेजी से पूरे हों और किसी को परेशानी न हो।
इसके लिए स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश दिए हैं कि 13 और 14 सितम्बर को सभी अधिकारी और कर्मचारी दफ्तर आकर आम जनता के काम निपटाएँगे। छुट्टी होने के बावजूद अधिकारी और कार्मिक सेवा के लिए तैयार हैं।
जनता में इसको लेकर यही चर्चा है कि सरकार जनता के कामों को गंभीरता से ले रही है और कर्मचारी भी इसमें पूरा सहयोग दे रहे हैं। आम लोगों को अब अपने जरूरी कामों के लिए छुट्टी के बाद तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।