BREAKING NEWS
Search

जयपुर में कार लवर्स को मिली बड़ी सौगात

79

पत्रकार कॉलोनी में कार ट्रेंड्स कार मॉल का भव्य उद्घाटन

जयपुर। 15 जून 2025 (न्याय स्तंभ) भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, अग्रणी ऑटोमोबाइल ब्रांड कार ट्रेंड्स ने जयपुर के पत्रकार कॉलोनी, मानसरोवर में भारत का पहला कार मॉल लॉन्च किया है। इस मॉल का उद्देश्य है – “एक ही छत के नीचे आपकी कार से जुड़ी हर ज़रूरत का समाधान”, जो न केवल सुविधाजनक है, बल्कि आधुनिक और भरोसेमंद भी है।

कार ट्रेंड्स कार मॉल देशभर के कार मालिकों के लिए एक “वन स्टॉप ऑटोमोटिव सोल्यूशन” के रूप में काम करेगा, जिसमें कार मॉडिफिकेशन से लेकर डिटेलिंग, पेंटवर्क, एक्सेसरीज़, स्मार्ट की सॉल्यूशंस, मल्टीब्रांड वर्कशॉप्स, स्पेयर पार्ट्स और इंश्योरेंस जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रेस वार्ता कर कार ट्रेंड्स की लीडरशिप टीम ने ब्रांड के विज़न, सेवाओं और भविष्य की योजनाएं भी साझा की। साथ ही, पत्रकारों को मॉल के विभिन्न अनुभागों का एक्सक्लूसिव टूर भी कराया गया।

लॉन्च के अवसर पर कार ट्रेंड्स के एमडी और सीईओ प्रतीक जैन ने कहा कि कार ट्रेंड्स में हमारा लक्ष्य भारत में कार की देखभाल की धारणा को बदलना है। कार ट्रेंड्स 2016 में शुरू हुआ और आज हम नोएडा, मुंबई, दिल्ली, जयपुर, बैंगलोर और गुड़गांव में सर्विस प्रदान कर रहे हैं। इस प्रकार हम ओरिजनल स्पेयर पार्ट्स, एसेसरीज, स्मार्ट की-सॉल्यूशन, मल्टीब्रांड वर्कशॉप, कार मॉडिफिकेशन और प्रीमियम डिटेलिंग प्रदान करते हैं। हम देश में भरोसेमंद, विश्वसनीय और अभिनव ऑटोमोटिव समाधान प्रदान करने वाले सबसे बड़े प्रदाता बनने का इरादा रखते हैं” इस मौके पर पूर्व आईपीएस अफसर एसके जैन, कार ट्रेंड्स के चेयरमैन एनके जैन, अध्यक्ष अंकित जैन, यश जैन, जेएचएस मीडिया ग्रुप के एमडी कोणार्क जैन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

-कार ट्रेंड्स एक दशक से कार प्रेमियों का भरोसा
आपको बता दें कि कार ट्रेंड्स ऑटो पार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना वर्ष 2016 में की गई थी। संस्थापक एन.के. जैन और प्रतीक जैन के नेतृत्व में शुरू हुई यह यात्रा, ऑटोमोटिव सेक्टर में एक भरोसेमंद नाम बनने की दिशा में अग्रसर रही है। बाद में अंकित जैन और यश जैन भी कंपनी से जुड़े।

ब्रांड का विज़न है – “हर कोने में विश्वसनीय, प्रामाणिक और सुलभ कार देखभाल सेवाएं उपलब्ध कराना।”

कार ट्रेंड्स कार मॉल की प्रमुख विशेषताएं:

  • भारत का पहला और एकमात्र कार मॉल – पूरी तरह कारों को समर्पित
  • वन स्टॉप सोल्यूशन – सभी ब्रांड्स की कारों के लिए रिपेयर, मॉडिफिकेशन, पार्ट्स, इंश्योरेंस, फाइनेंसिंग व अन्य सभी कार संबंधी सेवाएं।
  • पेंट बॉक्स – अत्याधुनिक पेंट शेड और बॉडीवर्क सेक्शन
  • डिटेलिंग बॉक्स – प्रीमियम डिटेलिंग और इंटरनल क्लीनिंग ज़ोन
  • स्मार्ट की सोल्यूशन एवं एसेसरीज़ जोन – कस्टम एक्सेसरीज़ और स्मार्ट टेक्नोलॉजी आधारित सेवाएं
  • गुणवत्तापूर्ण, जेन्युइन स्पेयर पार्ट्स और प्रोफेशनल इंस्टॉलेशन



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *