जयपुर, 04 अक्टूबर 2025 (न्याय स्तंभ)। ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने ADG क्राइम एम.एन. दिनेश और डीजी से मुलाकात कर प्रदेशभर में पंडित-पुजारियों पर हो रही घटनाओं और मंदिरों की जमीनों पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में मांग की कि—
एसपी स्तर पर त्रैमासिक समीक्षा हो,
भूमाफियाओं को पाबंद किया जाए,
आरपीएस स्तर पर पुजारी–भूमाफिया विवादों की जांच हो और किसी भी अप्रिय घटना पर संबंधित एसएचओ की जिम्मेदारी तय की जाए।
संगठनों का कहना है कि यदि ये कदम उठाए जाते हैं तो प्रदेश में धर्म और मंदिरों की रक्षा सुनिश्चित हो सकेगी और पुजारियों को समय पर न्याय मिलेगा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे
ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में विप्र महासभा के संरक्षक नटवरलाल शर्मा, संस्थापक सुनील उदेईया, प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र भारद्वाज, परशुराम सेना के अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी, महामंत्री जितेंद्र मिश्रा, देवेंद्र शर्मा और ओ.पी. शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Home प्रादेशिक पंडित-पुजारियों की सुरक्षा और मंदिर जमीनों से अतिक्रमण हटाने की मांग, ब्राह्मण संगठनों ने ADG क्राइम को सौंपा ज्ञापन

प्रादेशिक
पंडित-पुजारियों की सुरक्षा और मंदिर जमीनों से अतिक्रमण हटाने की मांग, ब्राह्मण संगठनों ने ADG क्राइम को सौंपा ज्ञापन
By NyaystambhOct 04, 2025, 11:53 am0
Previous Postराजस्थान में नगरीय विकास परियोजनाओं को मिल रही रफ्तार, कई शहरों में सीवरेज-जलप्रदाय कार्य पूरे
Next Postजयपुर में 15 अक्टूबर से होगा ‘सांसद खेल महोत्सव’, युवाओं को फिटनेस और खेल संस्कृति से जोड़ने की पहल
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113