पिलानी। 6 अगस्त 2025(न्याय स्तंभ)। बी.के. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बीकेबीआईईटी), पिलानी ने अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल करते हुए दो प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी पिलानी स्थित सीएसआईआर – केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीईईआरआई) और वियतनाम की हो ची मिन्ह सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड एजुकेशन (एचसीम्यूट) के साथ की गई है।
सीईईआरआई के साथ किया गया पांच वर्षीय समझौता अनुसंधान और अकादमिक सहयोग को मजबूती देगा। इसके तहत वैज्ञानिकों और छात्रों का आपसी आदान-प्रदान, एमटेक, एमएस और पीएचडी विद्यार्थियों का संयुक्त पर्यवेक्षण, अनुसंधान परियोजनाओं में सहभागिता, साझा प्रयोगशालाओं का उपयोग, वर्चुअल इनक्यूबेशन और उद्यमिता कार्यक्रमों का संचालन शामिल रहेगा।
वहीं वियतनाम की एचसीम्यूट यूनिवर्सिटी के साथ हुए समझौते से छात्रों और फैकल्टी को शैक्षणिक आदान-प्रदान, इंटर्नशिप और सांस्कृतिक सहयोग जैसे अंतरराष्ट्रीय अवसर प्राप्त होंगे। यह साझेदारी वैश्विक अनुसंधान परियोजनाओं को भी बढ़ावा देगी, जिससे विद्यार्थियों की अंतरराष्ट्रीय समझ और अनुभव को नया विस्तार मिलेगा।
सीईईआरआई के निदेशक डॉ. पी.सी. पंचारिया ने इस अवसर पर कहा कि यह सहयोग हमारे संयुक्त विशेषज्ञता एवं संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करेगा, जिससे नवाचार और अनुसंधान की संस्कृति को बल मिलेगा।”
बीकेबीआईईटी के निदेशक प्रो. बी.के. राउत ने कहा,
“सीईईआरआई जैसी अग्रणी अनुसंधान संस्था के साथ यह साझेदारी हमारे विद्यार्थियों को अत्याधुनिक अनुसंधान में भागीदारी का अवसर देकर उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगी।”
संस्थान के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार शर्मा ने इन दोनों रणनीतिक समझौतों को बीकेबीआईईटी की प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि यह सहयोग स्थानीय और वैश्विक विशेषज्ञता के समन्वय से विद्यार्थियों को एक समग्र और आधुनिक शिक्षा वातावरण प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉ. स्मिता पारीक (प्रोफेसर इंचार्ज – अनुसंधान, परामर्श, एमओयू व औद्योगिक समन्वय), डॉ. सोनम मित्तल और गौरव साहू (फैकल्टी इंचार्ज – बर्ड) को उनके समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी।