पिलानी, 1 अगस्त 2025(न्याय स्तंभ) । बी के बी आई एच ई महाविद्यालय के प्रांगण में चल रहे इंडक्शन प्रोग्राम के तहत आज ओरिएंटेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के निदेशक डॉ बी के राउत, तथा अन्य अतिथि प्राचार्य डॉ विपिन कुमार, डॉ अनिल शर्मा, मनोज कुमार गौड़, डॉ विपिन वर्मा उपस्थित रहे।नव प्रवेशित छात्रों ने अपने परिजनों के साथ कार्यक्रम में शिरकत की। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसके उपरांत डॉ विपिन कुमार ने अपने स्वागत भाषण में सभी उपस्थितजनों का अभिनन्दन किया। छात्रों को सम्बोधित करते हुए डॉ विपिन कुमार जी ने कक्षा में सवाल पूछने और जवाब जानने की महत्वत्ता को समझाते हुए उन्हें निरंतर जिज्ञासु बने रहने के लिए प्रेरित किया। तदुपरांत डॉ बी के राउत जी ने छात्रों को सम्बोधित किया और कक्षा में निरंतर उपस्तिथि पर जोर देते हुए बताया कि निरंतर उपस्तिथि से सदैव छात्र अपने शिक्षकगण, सहपाठीगण से कुछ नया सीखता रहता है, जिस से उसके व्यक्तित्व में निखार आता है और ज्ञान का कोष भी बढ़ता रहता है। उन्होंने बताया की महाविद्यालय सदैव छात्रों को कौशल ज्ञान, प्रायोगिक ज्ञान देने के लिए समर्पित है। विश्वविद्यालय के द्वारा सम्मिलित किये गए सभी विषयों के अलावा बी के बी आई एच ई महाविद्यालय कौशल पाठ्यक्रम भी छात्रों को उपलब्ध कराता है, जिस से उनमें कौशल का विकास हो सके और किताबी ज्ञान के अलावा भी अन्य जीविकोपार्जन के कार्यों को वो सीखें। कार्यक्रम में इस सत्र के स्टूडेंट कॉउंसिल (छात्र परिषद् ) सदस्यों का सम्मान करते हुए अतिथियों द्वारा उन्हें बैज़ैज़ पहनाये गए और सभी सदस्यों को बधाई दी गई। नए प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें इस सदस्य्ता की जिम्मेदारियां भी बताई गईं और अगले आने वाले वर्ष में उन्हें भी ये सदस्यता मिले उसके लिए अनुशासन में रहकर महाविद्यालय की सभी गतिविधियों में भाग लेते हुए अपनी पढाई और कौशल विकास पर करने के लिए कहा गया। इन सभी औपचारिक परिचय के साथ साथ छात्रों को अपने चयनित विषयों में आगे का भविष्य नियोजित करने की सलाह देने के लिए करियर काउंसलिंग भी की गई, जिसमें सभी संकाय के विभाग के मुख्य व्याख्याताओं ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। अंत में कार्यक्रम का समापन छात्रों , उनके परिवारजनों, शिक्षकगणों, के साधुवाद के साथ किया गया।

प्रादेशिक
बीके बिरला आई एच ई महाविद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम हुए आयोजित
By NyaystambhAug 01, 2025, 18:26 pm0
Previous Postस्टॉक से लेकर सफाई तक – हर मोर्चे पर नजर रख रहीं डॉ. निधि पटेल
Next Post"No कमेंट्स नहीं तो हो जाओगे Suspend" सरकार का अजब-गजब फरमान!
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113