BREAKING NEWS
Search

भाजपा का मंच …या व्यक्तिगत शो ? विकसित भारत के नाम पर बर्थडे स्पोंन्सरशिप का तमाशा!

141

जयपुर, 11 अक्टूबर 2025(न्याय स्तंभ)। भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार शाम “विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता” का पुरस्कार वितरण समारोह भले ही पार्टी के बैनर तले हुआ हो, लेकिन मंच से जो दृश्य सामने आया, उसने पूरे माहौल को राजनीतिक मज़ाक में बदल दिया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की उपस्थिति रही, पर जब मंच से भाजपा नेता प्रेम सिंह वनवासा ने माइक संभाला तो माहौल अचानक बदल गया। वनवासा ने कहा कि आज हमारे प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी जी का जन्मदिन है, और इस प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि उनकी ओर से दी जा रही है।
बस इतना सुनना था कि मंच पर बैठे नेता एक-दूसरे का चेहरा देखने लगे, और दर्शकों के बीच कानाफूसी शुरू हो गई । वे आपस मे कानाफूसी करने लगे कि भाजपा का कार्यक्रम है या सैनी साहब का पर्सनल शो? लोगों में चर्चा उठी कि अगर भूपेंद्र सैनी का जन्मदिन न होता, तो क्या प्रतिभागियों को सिर्फ मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर ही विदा कर दिया जाता?
और बड़ा सवाल ये भी उठा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “विकसित भारत” जैसी राष्ट्रीय मुहिम अब प्रदेश भाजपा के कुछ नेताओं की स्पॉन्सरशिप पॉलिटिक्स की भेंट चढ़ रही है?
सूत्रों के अनुसार ये कार्यक्रम पूरे राजस्थान की हर विधानसभा में आयोजित होना था, लेकिन प्रदेश भाजपा ने इसे सीमित कर सिर्फ जयपुर के 125 प्रतिभागियों तक समेट दिया। ऊपर से, मंच पर “बर्थडे डोनेशन” की घोषणा ने आयोजन की गंभीरता पर ही सवाल खड़ा कर दिया।
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में मंच पर जो हुआ, उसने नेताओं को बगले झांकने पर मजबूर कर दिया । क्योंकि “विकसित भारत” का मंच उस वक्त ‘विकसित बधाई समारोह’ में बदल चुका था!”



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *