सोमवार को 8 उम्मीदवारों ने किए नामांकन दाखिल
जयपुर। 17 फरवरी 2025(न्याय स्तंभ) भाजपा ने संगठन पर्व मेंफिर से शेष रहे 17 जिला अध्यक्षों को लेकर रणनीति बदल दी है। पहले एक दर्जन से ज्यादा जिलों में अध्यक्ष मनोनीत करने की तैयारी थी, लेकिन अब सभी जिलों में अध्यक्षों के निर्वाचन करवाने का फैसला लिया है।कई जिलों में रविवार को जिलाध्यक्ष के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। पार्टी सूत्रों के अनुसार जिन जिलों में एक से अधिक नामांकन आए हैं वहां मंगलवार को सर्वसम्मति बनाने की कोशिश की जाएगी जिसके चलते कई उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की संभावना है। वहीं जयपुर जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। जिनमें पुनीत कर्नावट, विमल अग्रवाल, रघुनाथ नरेड़ी, कृष्ण मोहन शर्मा, सोमकांत शर्मा, भवानी सिंह राजावत, अमित गोयल और अजय पारीक के नाम शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुबह 11 बजे सभी उम्मीदवारों को सिविल लाइंस स्थित केशव नगर सामुदायिक भवन में बुलाया गया है। जहां सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष का चुनाव करवाने की कोशिश की जाएगी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व की ओर से भावी जिला अध्यक्षों के नाम लगभग फाइनल कर लिए गए हैं।
वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का निर्वाचन तय माना जा रहा है। प्रदेशाध्यक्ष के निर्वाचन की डेडलाइन 5 फरवरी थी। भाजपा ने संगठन को 44 जिला यूनिट में विभक्त कर रखा है। अब तक 39 जिलों में अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है।