भीलवाड़ा, 31 अगस्त 2025 (न्याय स्तंभ)। अंसल सुशांत सिटी कॉलोनी में रविवार को राधा अष्टमी का धार्मिक कार्यक्रम श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।
विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी प्रांत छात्रा प्रमुख सीमा पारीक ने बताया कि राधा अष्टमी देवी राधा के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है। यह पर्व भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है और इस दिन राधा रानी एवं भगवान श्रीकृष्ण की संयुक्त पूजा-अर्चना की जाती है।
उन्होंने कहा कि मान्यता के अनुसार, इस दिन व्रत रखकर पूजा करने से धन, वैराग्य, प्रेम और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है, साथ ही वैवाहिक जीवन में खुशियाँ आती हैं। शास्त्रों के अनुसार यह तिथि श्री राधाजी के प्राकट्य दिवस के रूप में मानी जाती है। श्री राधाजी वृषभानु की यज्ञ भूमि से प्रकट हुई थीं।
सीमा पारीक ने उपस्थित लोगों से अपील की कि हम सभी को राधा रानी के पवित्र चरित्र और आदर्श जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में प्रेम, श्रद्धा और संस्कारों को आगे बढ़ाना चाहिए।
कार्यक्रम में किशोर सिंह शक्तावत, रामचरण गोड, बालमुकन सोमानी, नन्द किशोर मीणा, विकास जाट, अर्पित गोड, रुद्र प्रताप सिंह, सम्राट मीणा, प्रिंस, सौम्य पारीक, भूरा कवर, चंदा गॉड, दीक्षा और सुमित्रा जाट सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।