BREAKING NEWS
Search

सड़कों का बुरा हाल, भांकरोटा की जनता परेशान, CM के विधानसभा क्षेत्र में भी अफसर बेलगाम!

81

जनता ने उठाई आवाज — ‘सीएम साहब हमारी भी सुध लो’

मतीष पारीक

जयपुर 18 जून 2025 (न्याय स्तंभ) राजधानी जयपुर में इन दिनों बुनियादी सुविधाओं की हालत बद से बदतर होती जा रही है। शहर की हर कॉलोनी, हर रिहायशी इलाक़े और हर बाजार में सड़कों को खोदकर सीवरेज और ड्रेनेज की खुदाई तो कर दी गई, लेकिन उसके बाद उन सड़कों को वैसा ही छोड़ दिया गया। कहीं सड़क उधड़ी पड़ी है, कहीं नालियां टूटी हुई हैं और कहीं बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को खुला न्योता दे रहे हैं। लोग हर दिन गिर रहे हैं, वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और प्रशासन बेखबर पड़ा है।

सबसे ज्यादा खराब स्थिति भांकरोटा क्षेत्र की है, जो कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ही विधानसभा क्षेत्र में आता है। यह हैरानी की बात है कि जहां पूरे प्रदेश में सीएम साहब के गृह जिले भरतपुर में विकास के ढोल पीटे जा रहे हैं, वहीं उनके अपने विधानसभा क्षेत्र में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। भांकरोटा में जलभराव की समस्या हर साल की तरह इस बार भी डराने लगी है। बारिश सिर पर है, लेकिन नगर निगम ग्रेटर और जिला प्रशासन आंखें मूंदे बैठे हैं।

सड़कों पर मौत के गड्ढे, प्रशासन की नींद गायब

भांकरोटा की गलियों और मुख्य सड़कों पर पड़े बड़े-बड़े पत्थर और टूटी हुई सड़कें किसी अनहोनी का इंतजार कर रही हैं। लोग आवाजाही में बेहद परेशान हैं। नालियां जर्जर हालत में हैं और खुदाई के बाद ना तो सड़कें दुरुस्त की गईं और ना ही किसी अधिकारी ने यहां दोबारा झांकने की ज़हमत उठाई। हालत यह है कि स्कूल जाते बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं तक को इन उधड़ी सड़कों से होकर निकलना पड़ता है। बीते कुछ दिनों में कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग सिर्फ बयानबाजी में व्यस्त हैं।

अवैध निर्माणों का खेल, बड़े नेताओं का संरक्षण

सिर्फ सड़कों की बदहाली ही नहीं, भांकरोटा में अवैध निर्माण और सरकारी जमीनों पर कब्जों का गोरखधंधा भी पूरे जोरों पर है। सूत्रों की मानें तो सरकार के ही एक बड़े नेता के इशारे पर ये अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहे हैं। नगर निगम ग्रेटर के अधिकारी भी आंख मूंदे बैठे हैं और लाइजनरों की जेबें भरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। सीएम भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र में इस तरीके की मनमानी से जनता में गुस्सा है। स्थानीय लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या विकास कार्य सिर्फ भरतपुर में ही होंगे? क्या भांकरोटा की जनता मुख्यमंत्री के लिए कोई मायने नहीं रखती?

जनता ने उठाई आवाज — ‘सीएम साहब हमारी भी सुध लो’

भांकरोटा क्षेत्र की जनता अब एकजुट होकर अपनी आवाज़ उठा रही है। कई वार्डों में लोगों ने ज्ञापन देने और प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर हालात जल्द नहीं सुधरे, तो वे नगर निगम और जिला प्रशासन का घेराव करेंगे।

सीएम भजनलाल शर्मा को भी अब यह समझना होगा कि यदि उनके ही क्षेत्र में अफसरशाही बेलगाम रही और अवैध कब्जे व सड़कों की दुर्दशा जारी रही, तो इसका सीधा असर उनकी राजनीतिक छवि पर पड़ेगा।

जनता का सीधा सवाल — विकास कार्य सिर्फ भरतपुर के लिए या जयपुर के भांकरोटा के लिए भी?

अब देखना ये है कि क्या मुख्यमंत्री खुद इस पर कोई कार्रवाई करेंगे या फिर इस विधानसभा क्षेत्र की जनता यूं ही बदहाल सड़कों, जलभराव और भ्रष्ट अफसरशाही के बीच पिसती रहेगी।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *