BREAKING NEWS
Search

योग महोत्सव-2025-अखंड योग विश्वकीर्तिमान कार्यक्रम का हुआ आगाज

35

30 घंटे अखंड योग कर बनाया जायेगा विश्व कीर्तिमान


जयपुर। 21 जून 2025 (न्याय स्तंभ) । 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को ‘‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिये योग’’ के संकल्प को साकार करते हुये जयपुर योग महोत्सव-2025 के कार्यक्रमों की श्रृखंला के तहत नगर निगम ग्रेटर एवं अन्य योग संस्थाओं द्वारा आयोजित अखंड योग विश्वकीर्तिमान कार्यक्रम का जेएलएन मार्ग स्थित इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान से आगाज किया गया।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद (जयपुर शहर) मंजू शर्मा, समाजसेवी रवि नय्यर सहित नगर निगम ग्रेटर की समितियों के अध्यक्ष एवं पार्षद अरूण शर्मा, विकास बारेठ, नरेन्द्र सिंह, प्रवीण यादव, इंद्रप्रकाश धाभाई, धनराज, राधेश्याम बोहरा, महेश सैनी, शक्ति सिंह मानपुर, हरिओम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। महापौर एवं योग ब्रांड एम्बेसेडर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने महापौर द्वारा योग एवं पर्यावरण के संबंध में किये जा रहे नवाचारों का सराहा। उन्होंने कहा कि योग केवल प्रतिकात्मक नहीं होना चाहिए इसे दैनिक दिनचर्या में शामिल किया जाना चाहिए। राठौड़ ने पदमासन, कपालभाती, अनुरोम, विलोम, सूर्य नमस्कार से होने वाले लाभों के बारे में बताया साथ ही कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक घंटा योग के लिये अवश्य निकालना चाहिए। श्री राठौड़ ने पंचायती राज संस्थान के परिसर में वृक्षारोपण भी किया।


उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि महापौर हर घर आंगन तक योग को पहुंचा रही है उन्होंने अखंड योग विश्वकीर्तिमान के लिये शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि योग पुरातन समय की विधा है जन-जन तक योग को पहुंचाने का संकल्प लेकर हम स्वस्थ समाज बनाने की ओर अग्रसर हो सकते है। बैरवा ने इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि जो योग करेगा वह निरोग रहेगा यज्ञ प्रकृति के लिये सनातन संस्कृति की परम्परा है।
महापौर एवं योग ब्रांड एम्बेसेडर डॉ. सौम्या गुर्जर ने गतवर्षो के योग कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाया साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम ग्रेटर के स्वच्छता योद्धा एवं अधिकारी, कर्मचारी निरन्तर योग के लिये प्रेरित होते है और प्रतिदिन 9.45 बजे से 10.00 बजे तक योगा करते है। नगर निगम ग्रेटर का प्रयास है कि हर घर आंगन तक योग पहुंचे हर घर निरोग हो।

सैंकडों संस्थाओं द्वारा रचा जायेगा कीर्तिमानः-
इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में आयोजित किये जा रहे अखंड योग विश्वकीर्तिमान के तहत 30 घंटे अर्थात् 1800 मिनट सैकडों योग संस्थाओं के हजारों योगाचार्यो द्वारा योगाभ्यास किया जायेगा। एक ही छत के नीचे बिना रूके बिना थके अखंड योग किया जायेगा इसमें सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न योगासन योगाचार्यो द्वारा किये जायेगे। योग संस्थाओं के तहत क्रीड़ा भारती, ब्रहकुमारीज, गायत्री परिवार, सप्तक्रांति ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, योगास्थली, रश्मि योगा सहित अनेक योग संस्थाऐं भाग ले रही है। 22 जून को पर्यावरण शुद्धि के लिये गौमय यज्ञ के साथ-साथ पौधारोपण भी किया जायेगा।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *