जयपुर 12 जून 2025(न्याय स्तंभ) । अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की अत्यंत दुखद घटना पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन स्तर पर अपने कार्यक्रमों को निरस्त करने का निर्णय किया। हृदय विदारक हादसे में हताहत हुए सभी लोगों के प्रति पार्टी की ओर से गहन संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार, हादसे की गंभीरता को देखते हुए पार्टी ने 13 जून, 2025 तक प्रदेश में प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को जैसे ही घटना की जानकारी प्राप्त हुई, तत्क्षण सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया।
पारीक ने कहा कि यह हादसा हम सभी के लिए अत्यंत पीड़ादायक क्षण है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। भारतीय जनता पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है और हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है।