आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने जर्जर भवनों का सर्वे, चेतावनी बोर्ड व आश्रय स्थल तैयार करने के दिए सख्त निर्देश
जयपुर, 6 सितंबर 2025(न्याय स्तंभ)। हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र के सुभाष चौक इलाके में चार मंजिला जर्जर इमारत गिरने के हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। इस घटना से सबक लेते हुए नगर निगम ग्रेटर जयपुर अब पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है।
आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के नेतृत्व में शनिवार को सभी जोन की टीमें फील्ड में सक्रिय दिखीं। टीमों ने जोनवार जर्जर भवनों का दुबारा सर्वे कर उन पर चेतावनी बोर्ड और बैनर लगाए । इसके साथ ही वहां रहने वाले लोगों को नोटिस जारी कर सतर्क रहने की चेतावनी भी दी।
आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने कहा कि शहरवासियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बारिश के दौरान जिन भवनों को खतरा माना जा रहा है, उन पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अनाउंसमेंट और मुनादी के जरिए आमजन को सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आयुक्त सैनी की त्वरित कार्रवाई ने यह संदेश दिया है कि ग्रेटर निगम आमजन की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील और सजग है। बारिश के बीच आश्रय स्थलों की व्यवस्था भारी बारिश या जलभराव की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निगम ने शहर में कई आश्रय स्थल भी चिह्नित किए हैं। जरूरत पड़ने पर आमजन यहां शरण ले सकते हैं जिनमें-
गांधी घर, बांगड़ अस्पताल परिसर, जेएलएन रोड
लाल कोठी, महिला छात्रावास के पीछे, पुलिस मुख्यालय के पास, स्टेडियम रोड सांगानेर, नगर निगम का पुराना भवन, थड़ी मार्केट मानसरोवर, हाजिरीगाह, झालाना बाईपास, सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास जगतपुरा रेलवे स्टेशन के सामने और पुराना पंचायत भवन भांकरोटा को चिन्हित किया गया है।