जयपुर। 14 जून 2025 (न्याय स्तंभ) । आम आदमी पार्टी की राजस्थान इकाई पूरी ताकत के साथ निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। इसी कड़ी में आज नवनियुक्ति प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस और राष्ट्रीय प्रवक्ता धनेन्द्र भारद्वाज प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने जयपुर पहुंचे,प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व कार्यकर्त्ताओं ने टोकस का जोरदार स्वागत किया। बैठक की शुरुआत अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट के मौन के साथ की गई। इसके बाद प्रदेश पदाधिकारी सम्मेलन की शुरुआत हुई,कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा और प्रदेश उपाध्यक्ष शहनाज हिंदुस्तानी ने किया।
प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की संगठन को मजबूत करने के साथ साथ AAP राजस्थान जनहित के मुद्दों को भी मजबूती से उठाएगी।जल्द सभी जिलों में बैठक कर आगामी निकाय चुनाव की तैयारियां तेज की जाएगी। राष्ट्रीय प्रवक्ता घनेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की आम जनता की एकमात्र उम्मीद बन चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को समाज के जरूरतमंद वर्ग के साथ खड़े रहकर सेवा का कार्य करने की अपील की।
प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया आम आदमी राजस्थान में बड़े बदलाव के लिए सीधे जनता से संवाद शुरू करेगी,जनता की आवाज बनकर सड़कों पर आंदोलन करेंगे और जनता के बीच से अच्छी छवि वाले लोगों को चुनाव लड़ाएंगे,राजस्थान की जनता बदलाव चाहती है,AAP राजस्थान जनता को मजबूत विकल्प देगी। प्रदेश महासचिव विश्वेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी राजस्थान के युवाओं और किसानों को साथ लेकर बदलाव की मुहीम को आगे बढ़ाएगी,हम राजस्थान में बदलाव की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे।