जयपुर, 19 जून 2023(न्याय स्तंभ) जयपुर में शिवसेना के 47वां स्थापना दिवस पर, नर सेवा नारायण सेवा कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के आदेश अनुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष लाखन सिंह पवार एवं राजस्थान प्रभारी चंद्रराज सिंहवी के तत्वावधान में शिवसेना की राजस्थान इकाई के उप राज्य प्रमुख आतिश गर्ग, मुख्य सचिव सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सचिव महीपाल सिंह राठौर तथा वरिष्ठ उप राज्य प्रमुख तथा अतिरिक्त प्रभार युवासेना शिवसेना राजस्थान प्रभारी ललित सक्सेना ने बाला साहेब के विचारों पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही हिंदुत्व के लिए कार्य करने के लिए सभी छोटे बड़े हिंदू संगठनों को साथ में मिलाकर राजस्थान में हिंदुत्व के लिए कार्य करने वाले सभी शिव सैनिकों को साथ लेकर आगे बढ़ने पर कार्य करेंगे और बाला साहेब ठाकरे के पदचिन्हों पर हर शिव सैनिक को चलाने की शपथ ली गई।
शिवसेना राजस्थान पदाधिकारियों ने बताया कि शिवसैनिकों द्वारा यथासंभव प्रयास किया जाएगा कि वह 70 प्रतिशत सेवा नीति और 30 प्रतिशत राजनीति पर कार्य करेंगे। वहीं, शिवसैनिकों में सुरेश शर्मा, गणेश सैनी, राज किशोर सिंह राठौड़, त्रिलोक सिंह चौहान, युगल नेवारिया, प्रदेश अध्यक्ष एससीबीएचएसएस विनय सक्सेना सहित महिला विंग से नीलम हरपलानी, मिथलेश सक्सेना, सीमा मंगवानी, जया शर्मा, नीता माथुर, शांति, सहित तमाम शिवसैनिक उपस्थित रहे।
शिवसेना के 47वें स्थापना दिवस के मौके पर शिवसेनिको द्वारा कजोड मल मीणा को सम्मानित किया गया एवं बंदियों को भोजन कराया गया। नर सेवा नारायण सेवा की ओर बंदियों को भोजन वितरित का कार्यक्रम सांगानेर खुला कारागृह बंदी शिविर में रखा गया। इस अवसर पर हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को राजस्थान इकाई के शिव सैनिकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। वहीं भाजपा की महिला नेत्री मधु शर्मा द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए प्रशंसा की गई ओर इसे एक सराहनीय कदम बताया। इस मौके पर शिवसेना राजस्थान के सभी शिव सैनिक व पदाधिकारी मौजूद रहे।