समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

224

जयपुर। 17 फरवरी 2023(न्याय स्तंभ) समाजवादी पार्टी राजस्थान के प्रदेश कार्यालय शिवाजी नगर सिविल लाइन्स जयपुर में नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी रविदास मेहरोत्रा (पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक उ.प्र.) ने मीडिया को संबोधित करते हुए आगामी कार्यक्रमों को बताया।

प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी 2023 के आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 200 सीटों पर चुनाव लडेगी । इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी की प्राथमिकताएं भी बताई। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जनता की हर मूलभूत सुविधा का ध्यान रखेगी जिसमें उन्होंने सभी घरेलू उपभोक्ताओं के 300 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने,सभी किसानों के बिजली बिल माफ करना,सभी किसानों के ऋण माफ करना,प्रदेश में जातीय जनगणना की मांग,उत्तरप्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सपा सरकार द्वारा चलाई गई डायल 100 सुविधा को लागू करना,दलित,पिछड़े ,अल्पसंख्यक एवं वंचित लोगों पर हो रहे रहे अत्याचार पर लगाम लगाना,निराश्रित महिलाओं को 1500 रुपये की आर्थिक सहायता देना, ईंधन पर पांच प्रतिशत तक वैट कम किया जायेगा एवं सभी जिलों की क्षेत्रीय समस्याओं को क्षेत्रीय स्तर पर निपटाया जाने का प्रयास किया जाएगा।

मेहरोत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष मुकेश यादव , उपाध्यक्ष विनोद यादव बहरोड , प्रदेश कोषाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र अवस्थी ,महिला अध्यक्ष वन्दना यादव , महासचिव श्वेता शर्मा , प्रवक्ता हेमेन्द्र गर्ग आदि सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।




न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *