एक शाम पुलवामा शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन कर अर्द्धसैनिक बलों की पेंशन बहाली की मांग की
जयपुर। 14 फरवरी 2023(न्याय स्तंभ)पुलवामा शहीद दिवस पर शहिदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु राजस्थान के सभी विभागों के कर्मचारियों द्वारा जयपुर ज़िला कलक्ट्रेट पर श्रद्धांजलि एवं केंडिल मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर दीपांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित कर देश के 10 लाख अर्द्धसैनिक बलों सहित सम्पूर्ण देश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव मौजी शंकर सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष जिन्द्रपाल कसवा, प्रदेश संयुक्त सचिव ओमप्रकाश मीणा, नर्सेज़ नेता ओल्ड पेंशन संघर्ष समिति प्रदेश सयोजक मनोज दुब्बी, आईटी सेल प्रभारी शंकुतला मीना, बनवारी जी, केसर सिंह, रवि तम्बोली, विकास कुमार, प्रवीण शर्मा, किशोर कुमार कनवाडिया, हिमांशु कुमावत, विमला जगरवाल, बाबु लाल, महेंद्र सैनी एवं सेंकडों कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रदेश सचिव मौजी शंकर सैनी ने कहा की हमारे देश में माननीय विधायक सांसद देश सेवा के नाम पर पांच-पांच पेंशन ले रहे हैं और हमारे देश के अर्द्धसैनिक बलों,पैरामिलिट्री फोर्सेस और सीआरपीएफ के जो दिन रात देश सेवा में रहते है उन जवानों को NPS म्यूचल फंड शेयर बाजार के हवाले कर रखा है। जो उनके परिवार के भविष्य खतरे में हैं जो की न्यायोचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि देश में प्रतिवर्ष सैकड़ों जवान शहीद होते है और औसतन प्रतिमाह एक दर्जन से भी ज्यादा अंग-भंग होते है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरक़ार से आग्रह किया की देश के 10 लाख अर्द्धसैनिक बलों सहित पूरे देश में पेंशन बहाल करे। यदि सरक़ार अभी पेंशन बहाल करती है तो वह देश हित और देश के कर्मचारियों के हित में कहलाएगी, अगर चुनावों के समय पेंशन बहाल करते हो तो वह सत्ता बचाने के लिए कहलाएगी।