जयपुर, 25 अक्टूबर 2025 (न्याय स्तंभ)। भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार, 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनप्रेरक संवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने बताया कि ‘मन की बात’ केवल रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि देशवासियों के साथ आत्मीय संवाद है जो जनता को राष्ट्रहित के कार्यों से जोड़ता है।

प्रादेशिक
जयपुर में होगा प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
By NyaystambhOct 25, 2025, 16:56 pm0
Previous Postअंता की मिट्टी में धधक रहा है भाजपा का ‘घरेलू संग्राम’, कांग्रेस देख रही तमाशा! क्या नरेश मीणा की ताल पड़ रही फीकी?
Next Postजयपुर नगर निगम का जिम्मा संभागीय आयुक्त को सौंपा गया, न्याय स्तंभ की भविष्यवाणी हुई सच
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113

