जयपुर, 15 अक्टूबर 2025(न्याय स्तंभ)। राजस्थान रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से जिला स्तरीय टूर्नामेंट स्केटिंग क्लब झोटवाड़ा, जयपुर में आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट की अंडर-10 कैटेगरी की 1000 मीटर रेस में आहान सोलंकी ने पहला स्थान प्राप्त किया । साथ ही इसी वर्ग में आहान सोलंकी को बेस्ट प्लेयर चुना गया। अहान सोलंकी शिवा स्पोर्ट्स क्लब में कोच नियाज़ से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। इससे पहले आहान सोलंकी ने 10अगस्त 2025 को आयोजित सीबीएसई वेस्ट जोन स्केटिंग टूर्नामेंट में भी 1000 मीटर रेस में मेडल हासिल किया था। अब आहान सोलंकी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने उदयपुर जाएगा।

Uncategorized
जिला स्तरीय स्केटिंग टूर्नामेंट में आहान सोलंकी रहे विजेता
By NyaystambhOct 16, 2025, 07:57 am0
Previous Postजयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 : विचारों और शब्दों का वैश्विक महाकुंभ, पहली वक्ता सूची जारी
Next Postमाटी कलाकारों को मिलेगा सालभर रोजगार, बढ़ेगी आय : प्रहलाद राय टाक
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113