केकड़ी 21 सितंबर 2025 (न्याय स्तंभ) । राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित 69वीं जिला स्तरीय कराटे, वुशू, ताइक्वांडो और जूडो प्रतियोगिता में केकड़ी ने एक बार फिर इतिहास रचा है। मारुति मार्शल आर्ट्स एकेडमी के जांबाज़ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक अपने नाम किए और पूरे शहर का नाम रोशन किया।
कोच निलेश नामा के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने बेहतरीन जज़्बा और जुनून दिखाते हुए 4 रजत (सिल्वर) और 7 कांस्य (ब्रॉन्ज) मेडल हासिल किए।
🏅 सिल्वर मेडल विजेता
छात्रा वर्ग – आरती गुर्जर, स्नेहा चौधरी
छात्र वर्ग – दिव्यांश आचार्य, गोविंद
🥉 ब्रॉन्ज मेडल विजेता
अनमोल, रुद्र, विजुल, जैद, विष्णु, रंजीत, सोहम और दिग्विजय
इस उपलब्धि पर पूरे केकड़ी नगर में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने कोच निलेश नामा और पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। खिलाड़ियों की सफलता पर नगरवासियों ने गर्व जताते हुए कहा कि “केकड़ी के लाल ही हमारे असली हीरो हैं, जिन्होंने पूरे शहर का नाम रोशन किया।”

प्रादेशिक
केकड़ी के खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीते 11 मेडल
By NyaystambhSep 21, 2025, 21:47 pm0
Previous Postकेकड़ी विजयवर्गीय समाज धूमधाम से मनाएगा विजयदशमी पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे
Next Postश्री श्याम गौ सेवा समिति ने अमावस्या पर किया गौ सेवा और जरूरतमंदों को भोजन वितरण
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113