जयपुर, 15 सितंबर 2025 (न्याय स्तंभ)। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 84 में हुए बहुआयामी विकास कार्यों को समर्पित स्मारिका का सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने विमोचन किया। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम ग्रेटर जयपुर के वार्ड 84 में हुए जनउपयोगी कार्यों और क्षेत्र की उपलब्धियों को विस्तार से दर्शाने वाली यह स्मारिका जनता को समर्पित की गई।
इस स्मारिका का प्रकाशन वार्ड 84 के पार्षद एवं चेयरमैन अभय पुरोहित द्वारा करवाया गया है। इसमें निगम की ओर से किए गए बुनियादी ढांचे, सड़क, रोशनी, जल निकासी समेत विभिन्न विकास कार्यों के साथ स्थानीय स्तर पर हुई महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है।
विमोचन कार्यक्रम में नगर निगम ग्रेटर जयपुर के उपमहापौर पुनीत कर्नावट, पार्षद अभय पुरोहित, एसएफएस डेवलपमेंट सोसाइटी अध्यक्ष किशन लाल छत्तानी, सीए ललित चांदगोठिया और दिगंबर जैन समाज एसएफएस की निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. राजेश जैन काला विशेष रूप से मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र में जनहित को ध्यान में रखते हुए लगातार कार्य किए जा रहे हैं और सरकार का प्रयास है कि विकास कार्यों का लाभ सीधा जनता तक पहुंचे।