पिलानी 2 सितंबर 2025(न्याय स्तंभ)। बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के जूनियर सेक्शन सभागार में मोंटेसरी दिवस एवं स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि मेजर जनरल (अवकाश प्राप्त) एस.एस. नायर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नन्हे छात्रों ने श्लोक वाचन, आर्केस्ट्रा, हिंदी व अंग्रेजी नाटक, लोकनृत्य व शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यालय की सांस्कृतिक परंपरा की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में बिरला एजुकेशन ट्रस्ट व पिलानी के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, अधिकारी, शिक्षक व छात्र मौजूद रहे। प्राचार्या काजल मारवाह ने बताया कि आगामी सत्र से कक्षा 2 से 6 तक को कनिष्ठ वर्ग में सम्मिलित कर शिक्षा का अवसर प्रदान किया जाएगा।