पिलानी, 25 अगस्त 2025(न्याय स्तंभ)। बिरला शिशु विहार में 21 से 23 अगस्त तक आयोजित तीन दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन (BSVMUN 2.0) सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 11 विद्यालयों के 200 से अधिक छात्र-प्रतिनिधियों ने “विभाजित विश्व का चिंतन, एकजुट विश्व का संकल्प” विषय पर विचार-विमर्श कर कूटनीतिक और नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि मेजर जनरल (से.नि.) एस.एस. नायर ने प्रेरणादायक संबोधन दिया। विभिन्न समितियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों व टीमों को सम्मानित किया गया। बिरला स्कूल पिलानी को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय पुरस्कार मिला।
प्राचार्य पवन वशिष्ठ व एमयूएन प्रभारी मनोज पंवार ने सभी प्रतिभागियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।