जयपुर, 24 अगस्त 2025 (न्याय स्तंभ)। महिला सुरक्षा को लेकर जयपुर पुलिस आयुक्तालय की ओर से “सशक्त नारी, ज़िम्मेदारी हमारी” अभियान के तहत शनिवार को शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और कोचिंग सेंटर्स में महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत जवाहर नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल (तक्षशिला सभागार) से हुई। इसके बाद एमपीएस तिलक नगर, एमपीएस इंटरनेशनल, एमपीएस विद्याधर नगर सहित स्प्रिंगबोर्ड, उत्कर्ष व कलाम कोचिंग सेंटर में भी विशेष सत्र आयोजित किए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीना ने छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा की महत्ता बताते हुए कहा कि हर युवती को बुनियादी आत्मरक्षा तकनीकों की जानकारी होना ज़रूरी है। उन्होंने साइबर क्राइम से सतर्क रहने की हिदायत दी और रोज़मर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल किए जा सकने वाले आत्मरक्षा उपाय साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान कालिका पेट्रोलिंग पुलिस टीम ने आत्मरक्षा के व्यावहारिक और सरल तरीकों का सजीव प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन से छात्राओं को यह सिखाया गया कि आकस्मिक स्थिति में अपराधियों से कैसे बचाव किया जा सकता है।
इसके अलावा, विद्यार्थियों को आपातकालीन सहायता हेतु पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई, जिससे ज़रूरत पड़ने पर तुरंत मदद प्राप्त की जा सके।