BREAKING NEWS
Search

उदयपुर में 3B बिजनेस ग्रोथ कॉन्फ्रेंस में 10 से अधिक देशों के राजनयिक जुटे

112

भारत-अफ्रीका व्यापार संबंधों को मिली नई उड़ान

उदयपुर, 6 अगस्त 2025(न्याय स्तंभ)। 3B बिजनेस ग्रोथ कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन उदयपुर में भव्य स्तर पर किया गया, जिसमें 10 से अधिक देशों के हाई कमिश्नर, एम्बेसेडर और इकनॉमिक काउंसलर शामिल हुए। इस ऐतिहासिक भागीदारी ने भारत को वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में मजबूती से स्थापित किया।

डॉ. ओपेश सिंह और मेघा नाथ के नेतृत्व में ओपेश ग्रुप द्वारा आयोजित इस सम्मेलन ने भारतीय उद्यमियों को सीधे अंतरराष्ट्रीय मंच से जोड़ा। कार्यक्रम ने माइनिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि और एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट जैसे क्षेत्रों में भारत और अफ्रीकी-एशियाई देशों के बीच साझेदारी के नए अवसर खोले।

सम्मेलन में शामिल निवेशकों और उद्यमियों ने इसे व्यावसायिक मार्गदर्शन, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्किंग और नए बाजारों तक पहुंच का उत्कृष्ट अवसर बताया।

होटल एसेंटिया में आयोजित इस आयोजन ने उदयपुर को पहली बार वैश्विक व्यापार संवाद का केंद्र बना दिया, जिससे यह प्रमाणित हुआ कि भारत के छोटे शहर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों की मेज़बानी में सक्षम हैं।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *