जयपुर, 5 अगस्त 2025 (न्याय स्तंभ)। सर्वम प्रयत्नशील फाउंडेशन द्वारा शहर के जवाहर नगर स्थित एक होटल में रंगारंग लहरिया उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जयपुर की महिलाओं ने पारंपरिक लहरिया परिधान पहनकर उत्सव की शोभा बढ़ाई और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में हाऊजी, लहरिया क्वीन, बेस्ट स्माइल, बेस्ट रैंप वॉक, बेस्ट ज्वेलरी, बेस्ट आउटफिट, बेस्ट डांस जैसी आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर माहौल को उमंग और उल्लास से भर दिया।
एंकर करन ने अपने शानदार मंच संचालन से पूरे आयोजन को जीवंत बनाए रखा। फाउंडेशन की अध्यक्ष रानी गर्ग व महामंत्री संगीता गुप्ता के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में समाजसेवी व उत्साही महिलाओं में ममता गुप्ता, नीतू बापलावत, पूजा जैन, मधु अग्रवाल, नीतू रावत, छवि गर्ग, रीमा सिंह, बरखा सिंह, दीपिका शर्मा, सुनीता खंडेलवाल, सुषमा अरोड़ा, बबीता पंसारी, प्रीति अग्रवाल, अर्चना श्रीवास्तव, रुचि अग्रवाल, सुनीता चोपड़ा, ज्योत्सना निमुचानीय, एकता, शालू अग्रवाल और प्रियंका सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।
फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि फाउंडेशन का यह आयोजन न केवल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि पारंपरिक सांस्कृतिक मूल्यों को भी आत्मीयता से प्रस्तुत करने वाला एक प्रेरणादायी मंच है।