जयपुर, 04 अगस्त 2025 (न्याय स्तंभ)। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को सतर्कता शाखा की टीम द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अपेक्स सर्किल, रामनगरीया रोड, विधानी रामचन्द्रपुरा, पन्नाधाय सर्किल, सेक्टर 35 प्रतापनगर, सांगानेर सब्जी मण्डी, टोंक रोड़, गांधी नगर मोड से नगर निगम ऑफिस तक, राजापार्क में गली नं. 6 पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये 5 ट्रक सामान जब्त किया गया।
उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में अपेक्स सर्किल, रामनगरीया रोड, विधानी रामचन्द्रपुरा, पन्नाधाय सर्किल, सेक्टर 35 प्रतापनगर, सांगानेर सब्जी मण्डी, टोंक रोड़, गांधी नगर मोड से नगर निगम ऑफिस तक, राजापार्क में गली नं. 6 पर अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान 5 ट्रक सामान जब्त कर गोदाम में भिजवाया गया दौरे के दौरान कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाइश करते हुए मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले अन्यथा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

प्रादेशिक
नगर निगम ग्रेटर की सतर्कता शाखा की टीम ने अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
By NyaystambhAug 05, 2025, 08:33 am0
Previous Postसर्वम प्रयत्नशील फाउंडेशन ने मनाया लहरिया उत्सव
Next Postमुख्यमंत्री भजनलाल ने दिखाई सह्रदयता,सवाई माधोपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113