पिलानी (झुंझुनूं) 4 अगस्त 2025(न्याय स्तंभ)। बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी ने एक बार फिर भारत में बेस्ट बोर्डिंग स्कूल ऑफ ब्वायज का अवार्ड जीता। 2 अगस्त 2025 होटल क्लार्क आमेर जयपुर में ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड , स्कू न्यूज़ ग्लोबल एंड फेस्ट 2025 द्वारा आयोजित ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड 2025 के समारोह में बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी को भारत का बेस्ट बोर्डिंग स्कूल फॉर ब्वायज का पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय की तरफ से विद्यालय की प्राचार्या काजल मारवाह ने ग्रुप हेड रवि संतलानी से यह पुरस्कार प्राप्त किया । स्कू न्यूज़ का उद्देश्य स्कूली शिक्षा के मूलभूत उद्देश्यों की आलोचनात्मक जांच करना और ऐसे पाठ्यक्रमों के पुनर्कल्पना करना है जो समाज और पेशेवर जगत की उभरती जरूरत के अनुरूप हों। यह कार्यक्रम सोर्स स्कॉलरशिप डॉट कॉम, एड बैंक, मैड अबाउट एड और स्कू न्यूज़ द्वारा आयोजित किया गया था। बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी ने गत कई वर्षों से निरंतर चली आने वाली अपनी गौरवशाली परंपरा को स्थापित करते हुए एक बार पुनः सर्वश्रेष्ठ बोर्डिंग स्कूल का पुरस्कार प्राप्त किया । बिरला पब्लिक स्कूल की प्राचार्या ने यह पुरस्कार विद्यालय के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को समर्पित किया जिनके सतत प्रयासों से विद्यालय निरंतर अपना गौरवपूर्ण स्थान बनाए रखने में सफल रहा है ।

प्रादेशिक
बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी को एक बार फिर मिला भारत का बेस्ट बोर्डिंग स्कूल खिताब
By NyaystambhAug 04, 2025, 21:55 pm0
Previous Postबिरला शिशु विहार अंतःविषयी शिक्षा के उत्कृष्ट कार्यान्वयन पुरस्कार से सम्मानित
Next Post"मुख्यमंत्री ने खोला जांच का दरवाजा, गोयल पर गिर सकती है गाज"
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113