जयपुर। 5 अप्रैल 2025(न्याय स्तंभ) कैटरिंग डीलर समिति के अध्यक्ष श्री मनोज सेवानी व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में एक विशेष नि:शुल्क FSSAI प्रमाणित ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया जा रहा है।
फूड प्रिपरेशन या ऑपरेशंस से जुड़े सभी लोग — चाहे वो किचन स्टाफ हों, ऑपरेशन्स टीम या स्वयं आप — इस ट्रेनिंग में भाग ले सकते हैं। यह सरकारी सहयोग से आयोजित सेशन आमतौर पर महंगा होता है, लेकिन इस बार पूरी तरह फ्री है।
इच्छुक लोग मुझसे सीधे संपर्क करें या इस ग्रुप में अपनी जानकारी भेजें। सरकारी मान्यता के साथ अपने स्किल्स अपग्रेड करने का बेहतरीन मौका न गंवाएं।