BREAKING NEWS
Search

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा शनिवार को आएंगे जयपुर

66

सत्ता और संगठन के कामकाज की समीक्षा और उपचुनाव पर करेंगे चर्चा

जयपुर। 2 अक्टूबर 2024। प्रदेश में सत्ता और संगठन के कामकाज की समीक्षा को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समीक्षा करेंगे। नड्डा पांच अक्टूबर को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान संगठनात्मक बैठक लेंगे। वे सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही उपचुनाव को लेकर रणनीति पर भी चर्चा होगी।

प्रदेश में सरकार और संगठन के कामकाज की समीक्षा करेंगे

जेपी नड्‌डा प्रदेश में सरकार और संगठन के कामकाज की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही राजस्थान में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर भी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। वहीं सदस्यता अभियान की धीमी गति को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। पिछले दिनों राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधमोहनदास अग्रवाल ने अभियान की गति को लेकर नाराजगी जताई थी, अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा धीमे चल रहे अभियान की समीक्षा करेंगे। साथ ही यह भी देखेंगे कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को दी है, उसमें कौन कितना खरा उतरा।

प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर भी करेंगे चर्चा

जेपी नड्डा के इस दौरे में प्रदेश में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी रणनीति बनेगी। जिस तरह से 7 सीटों में से मात्र एक सीट पर मौजूदा वक्त में बीजेपी का कब्जा था। वहीं 6 सीटों पर कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों का कब्जा है। अब उन सीटों पर भी किस तरह से कमल का फूल खिलाया जाए, इस रणनीति का मंत्र जेपी नड्डा अपनी बैठक में देंगे। बता दें कि प्रदेश में 7 विधानसभा सीट ऐसी जिन पर उपचुनावों होने हैं, जिनमें से पांच विधानसभा सीट देवली – उनियारा, दोसा, सीकर, झुंझुनू, खींवसर और चौरासी यह वह विधानसभा सीट है जो लोकसभा में खाली हुई थी। वहीं, सलूंबर और रामगढ़ सीट पर विधानसभा सदस्य का देहांत होने के कारण उपचुनाव होने हैं।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *