जयपुर 24 सितंबर 2024(न्याय स्तंभ) राज्य सरकार ने एक अक्टूबर से राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत गौशालाओं में संधारित गौवंश के अनुदान में 10 प्रतिशत वृद्धि करने का निर्णय लिया है।गोपालन और पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि राज्य सरकार गौवंश संरक्षण एवं संवद्र्धन के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी। कुमावत ने कहा कि गौशालाओं को मिल रहे अनुदान में वृद्धि से गौशाला प्रबंधकों को लाभ मिलेगा साथ ही गौवंश को भी सहज सुविधाएं उपलब्ध होंगी।उल्लेखनीय है कि एक अक्टूबर से बढऩे वाली अनुदान राशि के तहत बड़े गौवंश के लिए 40 रुपए के स्थान पर 44 रुपए और छोटे गौवंश के लिए 20 रुपए के स्थान पर 22 रुपए का अनुदान प्रतिदिन दिया जाएगा।
प्रादेशिक
गौशालाओं में संधारित गौवंश के अनुदान में 10 प्रतिशत वृद्धि
By NyaystambhSep 24, 2024, 22:08 pm0
93
Previous Postमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हरियाणा एवं झारखण्ड दौरा
Next Postये कैसा मानवीय व्यवहार, इलाज के लिए तरसता रहा मरीज, नहीं पसीजा किसी का दिल
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113