BREAKING NEWS
Search

जयपुर-श्री पूरण राव स्मृति में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

159

DIG अशोक गुप्ता रहे मुख्य अतिथि

जयपुर 10 अक्टूबर 2023 (न्याय स्तंभ) ज्ञान से शांति, सद्भाव, सुख, समृद्धि, सम्मान की प्राप्ति संभव है उक्त विचार गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह शिक्षा की शख्सियतों ने प्रकट किये जो वर्तमान और भावी पीढ़ियों को अपने ज्ञान व् अनुभव से शिक्षित करते आ रहे हैं।
अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस तथा सत्यमेव न्यूज़ के संस्थापक तथा निदेशक श्री पूरण राव की जयंती पर जयपुर के एम् आई रोड स्थित निजी पैलेस में आयोजित एक भव्य समारोह में भारत भर से आये शिक्षकों , सामाजिक विचारकों , मोटिवेशनल गुरु, योगाचार्य, मॉडरेटर, टीचिंग आर्ट ट्रांसफॉर्मर आदि राष्ट्रीय विभूतियों को सम्मानित किया गया।
श्री पूरण राव स्मृति सम्मान समारोह टीचिंग टाइटन रेकग्निशन सेरेमनी ” सत्यमेव एक्सेलेंस इन एजुकेशन अवार्ड्स-2023 ” के प्रथम संस्करण के आयोजन में भारत भर के चुनिंदा शिक्षकों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया ,जो आज भी शिक्षा के व्यवसायीकरण में नहीं बल्कि निःस्वार्थ भाव के साथ विद्या दान में विश्वास रखते हैं।इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उप पुलिस महानिरीक्षक योजना, आधुनिकीकरण एवं कल्याण,
राजस्थान अशोक गुप्ता, मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल, मिसेज़ गैलेक्सी क़्वीन इंडिया तथा वुमन एम्पोवेर्मेंट की ब्रांड एम्बेसेडर सिद्धि जौहरी, पूर्व भारतीय उच्चायुक्त तथा राजदूत गौरी शंकर गुप्ता , फोर्टी वुमन विंग की अध्यक्ष डॉ सुनीता शर्मा तथा वेब सीरीज़ की शख्सियत ग्लोब कम्युनिकेशन के सीईओ अरविन्द बत्रा , पिंक सिटी रोटरी क्लब के भूतपूर्व अध्यक्ष कैलाश सीपुरिया, स्कोप ग्रुप कम्प्यूटर्स के सीईओ निशात खान ,प्रतिष्ठित लेखक तथा मोटिवेटर राव शिवराज सिंह ,सत्यमेव न्यूज़ के बोर्ड मेंबर ओमग असोसिएट इवेंट एंड इंटरनेंमेंट कंपनी के सीईओ गोपाल शर्मा ,आध्यात्मिक वक्ता तथा युवा वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय, मनेंद्र प्रताप सिंह आदि अतिथि के रूप में पधारे।

इस कार्यक्रम के आयोजन में बहुराष्ट्रीय कंपनी क्रेडस, स्कोप कम्प्यूटर्स तथा ग्लोब कम्युनिकेशन मुख्य सहभागी के रूप में रहे। वहीं इस अवसर पर सम्मान पाने वालों में वनस्थली विद्यापीठ निवाई के प्रोफेसर अनिल मेहता, एमिटी युनिवेर्सिटी के डायरेक्टर डॉ. संजीब पाल, बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजज़ के डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी, मॉडरेटर रिमार्केबल एजुकेशन उदयपुर की फाउंडर प्राची गौर, सुक्षिता वीमेंस केयर मुंबई की चेयरपर्सन सुक्षिता कँवर, एनआईआरसी ऑफ़ आई सी एस जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन श्रुति गुप्ता, जेएलएन एजुकेशनल ग्रुप सांगोद जयपुर के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. आज़म बैग, रावत एजुकेशनल ग्रुप के डायरेक्टर नरेंद्र सिंह रावत, पाली से वैदिक मैथ्स की प्रगति गर्ग , स्कोप कंप्यूटर की विनीता खत्री, हैदराबाद से आई लाइफगुरु और मेंटर प्रवीण सिंह , लीला दिवाकर , कमलेश तिवारी , उत्तम देवड़ा , अर्चना व्यास , अनुष्का त्यागी , कुमारी पूर्वी विजयवर्गीय , सुधीर मेहता, मेहुल बेंजामिन, तन्मय जैन , प्यारे लाल आदि प्रमुख थे ।
इस अवसर पर पुलिस उप महानिदेशक श्री गुप्ता ने कहा कि चकाचौंध से दूर ऐसे जमीं से जुड़े आयोजन में आकर उन्हें अच्छा लगा जहाँ ऐसे लोगो को सम्मान दिया जा रहा है जिन्होंने हमें सम्मानित होने लायक बनाया।
इस दौरान श्री सिराज खान ने भी अपनी प्रस्तुति दे कर सबका मन मोह लिया। श्री पूरण राव की सुपुत्री निर्व्या राव में अपने शब्दों से अपने पिता को भाव भीनी श्रद्धांजलि दे कर सबको भावुक कर दिया। सी पुरे कार्यक्रक का संचालन बॉलीवुड तथा टीवी शोज के चिरपरिचित अभिनेता नीरज शर्मा ने अपनी दमदार आवाज़ के साथ किया, तथा सुश्री सीखा जैन ने उनका साथ दिया। सत्यमेव न्यूज़ की ग्रुप हेड निर्मला राव ने कहा कि श्री पूरण राव हमेशा सच का साथ देने वालो का सम्मान करते थे तथा वो चाहते थे कि ऐसे लोगो को ढूंढ समाज के सामने एक मिसाल के तौर पर सामने लाना चाहिए ताकि अन्य लोग भी उनका अनुसरण कर सकें और एक बेहतर समाज और राष्ट्र बन सके। उनके इसी सपने को मूर्त रूप देने व अधूरे कामों को पूरा करने के लिए श्री पूरण राव स्मृति सम्मान समारोह की ये दूसरी कड़ी है। पहली कड़ी में १७ जून २०२३ को देश के चुनिंदा मिडीया कर्मियों का सम्मान किया गया था जिन्होंने समाज में पत्रकारिता की साख आज भी बना कर रखी है। अब उनके जन्मदिवस तथा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर सत्यमेव एक्सेलेंस इन टीचिंग अवार्ड्स 2023 का आयोजन किया गया है पूर्व उच्चायुक्त व् राजदूत गौरीशंकर गुप्ता के ऐसी सार्थक पहल का स्वागत करते हुए श्री पूरण राव के सपने को हक़ीक़त में बदलने पर ख़ुशी जताई तथा सभी गणमान्य अतिथियों ने इस तरह के सार्थक आयोजन होते रहने की इच्छा व्यक्त की । अंत में सभी का धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए निर्मला राव ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *