राजीविका और बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम
जयपुर 9 अगस्त 2023 (न्याय स्तंभ) महिलाओं के जीवन में आत्मनिर्भरता एवं महिला सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता ग्रुप की महती आवश्यकता है। यह बात राजीविका की अनुपमा सक्सैना ने बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोिजत कार्यक्रम में कही। बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक रजनीश कर्नाटक ने बीओआई की ओर से आम लोगों के िलए चलाई जा रही योजनाओं के बारे मेंे बताया। कार्यक्रम की श्ुरूआत दीप प्रज्वलने के साथ की गई। इस अवसर पर एनबीजी से महाप्रबंधक प्रशांत थपलीयाल ने कहा िक बैंक ऑफ इंडिया जयपुर अंचल की 90 शाखाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गये व्यवसाय की जानकारी दी। आंचलिक प्रबंधक देशराज खटीक सभी महिलाओ को बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया
एक हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों को दी सहायता
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बीओआई जयपुर अंचल की 60 से अधिक शाखाओं ने 1000 स्वयं सहायता समूहों को 60 करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया है। इस अवसर पर 15 करोड़ रुपए के 1000 डेयरी केसीसी ऋण संवितरित किए जा रहे हैं। बीओआई ने राजस्थान में 3000 स्वयं सहायता समूहों को 200 करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है । जिन्हें स्वयं सहायता समूह के नियमानुसार तीन चरणों में संवितरित किया जाएगा।
महिलाओं एवं किसानों के हित में हो रहा काम
राजस्थान में िपछले वित्तिय वर्ष में 315 स्वयं सहायता समूहों को 19 करोड़ रुपए के ऋण बीओआई ने स्वीकृत किए है। इस वर्ष अब तक 351 स्वयं सहायता समूहों को 22 करोड़ से अधिक के ऋण स्वीकृत हो चुके हैं। जयपुर एवं जोधपुर स्थित दोनों अंचलों के द्वारा कुल ऋण का 60 प्रतिशत ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के ऋण जैसे खेती-बाड़ी के ऋण यथा “किसान क्रेडिट कार्ड योजना, डेयरी ऋण, ट्रैक्टर ऋण, कृषि यंत्रों की खरीद के लिए ऋण, ग्रामीण भंडारण ऋण, स्वयं सहायता समूह ऋण एवं आवास ऋण मुहैया करवाए जा रहे हैं।