जयपुर, प्रशासन शहराें के संग अभियान-2021 के तहत सोमवार को नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर एवं ग्रेटर आयुक्त महेन्द्र सोनी ने 45 आवेदकों को पट्टे वितरित किए। पट्टा पाकर सभी आवेदकों के चेहरे खिले हुए थे । पट्टा वितरण के अंतर्गत 10 नाम हस्तांतरण पत्र तथा 35 लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे की श्रेणी में वितरण किये गये।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि पट्टा वितरण निगम की सतत प्रक्रिया है आवेदकों को नियमित रूप से पट्टे प्रदान किये जा रहे है। इस अवसर पर चैयरमेन जितेन्द्र श्रीमाली, रामकिशोर प्रजापत, पार्षद विजेन्द्र पाल सिंह, कुमकुम शक्तावत, ओम स्वामी , गणेश नाथावत, उपायुक्त रामकिशोर मेहता उपस्थित रहे।
प्रादेशिक
महापौर सौम्या ने 35 आवेदकों को बांटे लीज होल्ड पटटे
By NyaystambhJul 31, 2023, 21:41 pm0
204
Previous Postजयपुर हैरीटेज महापौर के घर एसीबी का छापा
Next Postकेंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113