कहा-गहलोत जी, आपका रवैया दु:खद और लज्जाजनक : शेखावत
जयपुर 27 जुलाई 2023 (न्याय स्तंभ) केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत जी भारत में पहली बार हो रहा होगा कि एक मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री का ट्वीट के माध्यम से स्वागत कर रहा हो। यह देश की संवैधानिक संघीय व्यवस्था का अपमान है। केंद्र और राज्य के बीच संबंध की मर्यादा को आज आपने तोड़ दिया है। आपका रवैया दु:खद और लज्जाजनक है।
गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आपको आमंत्रित किया, लेकिन आप कह रहे हैं कि मैं नहीं आ पाऊंगा और ट्वीट में अपना भाषण भी लगा दिया। यह बताया है कि आप जैसा अनुभवी राजनीतिज्ञ भी कुंठा में अपरिपक्व हो सकता है।
शेखावत ने कहा कि आपने अतिथि के स्वागत की राजस्थान की महान संस्कृति और परंपरा की भी अवज्ञा की है। राजनीति नहीं राज्य और देश का विकास बड़ा होता है गहलोत जी। उन्होंने कहा कि आप कांग्रेस के नहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं और मोदी जी भाजपा के नहीं देश के प्रधानमंत्री हैं।