24 घंटे अधिकारियों की निगरानी में स्टेशन
जयपुर 23 जून 2023 (न्याय स्तंभ) उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र के दिशा-निर्देशन में रेलवे द्वारा गर्मियों में अतिरिक्त यात्रीभार पर यात्रियों को बेहतर और अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है। जिसमें विशेष रूप से सामान्य डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
स्पेशल अभियान के दौरान अब तक जयपुर मंडल पर 470 यात्री गाड़ियों को विशेष रूप से जांच कर जनरल श्रेणी के डिब्बों में यात्रियों के चढ़ने व उतरने हेतु विशेष व्यवस्था,टिकट,बैठने की उचित जगह,पीने का पानी की उपलब्धता,कोचों में शौचालयों की सफाई व्यवस्था की गई।
साथ ही RPF स्टॉफ और वाणिज्य विभाग के कर्मियों द्वारा क्राउड मैनेजमेंट कर यात्रियो को चढ़ने और उतरने के दौरान मदद की जा रही है जिससे यात्री आसानी से चढ़ व उतर सके।
ड्राइव के दौरान उच्च स्तर के अधिकारियों को जयपुर स्टेशन पर व अन्य महत्वपूर्ण स्टेशन पर निरीक्षक स्तर के सुपरवाइजर को नियुक्त किया गया है। ताकि ट्रेनों / स्टेशनों में सफाई, पीने के पानी,भीड़भाड़ न हो जैसे विषयों पर निगरानी रखी जा सकें। इसके अतिरिक्त शिकायत निवारण के लिये त्वरित व्यस्था का प्रावधान किया गया है जिससे किसी भी शिकायत/समस्या का शीघ्र निवारण किया जा सकें।
Home प्रादेशिक जयपुर मंडल ने यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के लिए विशेष अभियान चला सामान्य श्रेणी डिब्बों को जांचा
प्रादेशिक
जयपुर मंडल ने यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के लिए विशेष अभियान चला सामान्य श्रेणी डिब्बों को जांचा
By NyaystambhJun 23, 2023, 23:35 pm0
155
Previous Postदिलीप सिंह नाथावत वैशाली नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नियुक्त
Next Postजयपुर मंडल पर चल रहे विशेष अभियान के दौरान 20 अनाधिकृत वेंडर्स को पकड़ कर रेलवे सुरक्षाबल को किया सुपुर्द
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113