जयपुर योग महोत्सव में 2100 योग प्रेमी होंगे सम्मानित

238

महापौर की पहल पर हजारों नागरिक लाभान्वि

महोत्सव के तहत योग क्षेत्र के विभिन्न आयामों का होगा समागम

जयपुर के बाल योगी एवं बाल योगिनियों को उपाधि से नवाजे का नगर निगम

योग शिविरों से पूर्व प्रतिदिन गायत्री महामंत्र हवन से हो रही है शुरुआत

जयपुर 16 जून 2023 (न्याय स्तंभ) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उल्टी गिनती कार्यक्रम की श्रृंखला में जयपुर योग महोत्सव 2023 के तहत नगर निगम ग्रेटेड जयपुर की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर की पहल पर विगत 1 जून से प्रतिदिन लगातार जयपुर के विभिन्न पार्कों में विभिन्न धार्मिक आध्यात्मिक एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से योग शिविर हो रहे हैं।

जयपुर योग महोत्सव 2023 के तहत आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून सहित सहित प्रतिदिन होने जा रहे विभिन्न योग के कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत जानकारी महापौर डॉ सौम्या गुर्जर, ब्रम्हाकुमारी राजयोगिनी सुषमा दीदी एवं महोत्सव के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने वैशाली नगर स्थित राजयोग केंद्र पर आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदान की।

डॉ सौम्या गुर्जर ने बताया कि अब तक हुए विभिन्न शिविरों में करीब 5000 से अधिक नागरिकों ने सहभागिता प्रदान करते हुए योगाभ्यास प्राणायाम एवं ध्यान का अनुभव किया। जयपुर के नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य शांत मन एवं आध्यात्मिक उत्थान हेतु योग शिविरों में निशुल्क एवं निस्वार्थ सेवा दे रहे संगठनों ब्रह्माकुमारी, क्रीडा भारती, पतंजलि योग समिति, योगा पीस संस्थान, गायत्री परिवार, योगास्थली, अक्षरधाम स्वामीनारायण मंदिर, अक्षय पात्र, राजस्थान स्वास्थ्य योग, एकम प्रो, रश्मि योगा हाउस, फिट योगा, जयपुर योगा लीग, नर्सरी पार्क परिवार, नमन योगा आदि का धन्यवाद देते हुए महापौर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पश्चात एक बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में जयपुर के
2100 योग प्रेमियों को निगम सार्वजनिक रूप से अभिनंदित एवं सम्मानित करेगा स्वयं नियमित योग कर अन्य को प्रेरित करने वाले जयपुर के योगगुरुओ, योगाचार्यों, योग प्रशिक्षकों के साथ-साथ लोक कल्याण हेतु हठयोग राजयोग भक्ति योग ज्ञान योग एवं कर्म योग के माध्यम से योग को जन-जन तक पहुंचाने वाले योग प्रवर्तक के साथ-साथ योगाभ्यास खेल प्रतियोगिताओं एवं योग फ्यूजन प्रस्तुतियों में जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त करने वाले बच्चों को बाल योगी एवं बाल योगिनी की उपाधियों से भी नवाजा जाएगा। निगम द्वारा प्रतिदिन हो रहे योग शिविरों की शुरुआत गायत्री परिवार द्वारा नैनो सूक्ष्म यज्ञ करवाए जाने के संबंध में कहा कि प्रकृति को योगदान मिलता है वह पवित्र होती है जिससे दिव्य और ऊर्जावरण वातावरण में योग ध्यान साधना में बड़ा सहयोग मिलता है इससे अंतर मन शुद्ध होने से आध्यात्मिक उन्नति मिलती है ऐसा व्यक्ति अपने परिवार समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में महती भूमिका निभाता है।

योग संकल्प मिस्ड कॉल नंबर एवं योग सेवा हेल्पलाइन नंबर होंगी जारी
स्वयं नियमित योग करने का संकल्प लेने वालों के लिए एक नंबर जारी किया जाएगा जिस पर मिस्ड कॉल देने वालों को शहर में योग के होने वाले कार्यक्रमों की सूचना भिजवाएंगे साथ ही जो योग सीखना चाहते हैं अथवा योग से रोग निदान चाहते हैं उनकी सहायता के लिए नगर निगम ग्रेटर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगा।

जयपुर योग महोत्सव की प्रमुख सहयोगी राजयोग मेडिटेशन सिखाने वाली आध्यात्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज, जयपुर की उपक्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी सुषमा दीदी ने बताया कि योग को अगले पायदान पर पहुचाने में प्रयासरत जयपुर निगम ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में योग से वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर “योग समागम” संगोष्ठी का आयोजन आगामी शनिवार 17 जून शाम 5:00 से 7:00 बजे तक ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र वैशाली नगर में आयोजित किया जायेगा जिसके तहत योग के विभिन्न मार्गो यथा भक्ति योग हठयोग राजयोग ज्ञान योग कर्म योग आदि के माध्यम से लोक कल्याण करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों का एक मंच पर समागम होगा
जिसके लिए जयपुर में योग को बढ़ावा देने वाली विभिन्न संस्थाओं को निमंत्रण भेज दिया है | योग समागम के पोस्टर का विमोचन महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर राजयोगिनी बी.के. सुषमा दीदी राजयोगिनी बी.के. चंद्रकला दीदी एवं महोत्सव के मुख्य समन्वयक आध्यात्मिक वक्ता एवं लेखक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने किया।

महापौर ने बताया कि18 जून को पतंजलि योग समिति द्वारा विद्याधर नगर में बड़ा कार्यक्रम होगा जिसमें योगाचार्य कुलभूषण बैराठी एवं योगाचार्य प्रीति शर्मा योग सिखाएंगे 19 जून को क्रीड़ा भारती द्वारा सांगानेर में बड़ा कार्यक्रम होगा जिसमें क्रीड़ा भारती के मेघ सिंह योग सिखाएंगे 20 जून को पत्रिका गेट जवाहर सर्किल पार्क में योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम द्वारा ओमकार मेडिटेशन का विशेष सत्र होगा एवं 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जयपुर के सवाई मानसिंह स्पोर्ट्स कंपलेक्स में सामूहिक विशाल योग उत्सव होगा जिसके तहत भारत सरकार आयुष मंत्रालय प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास करवाया जाएगा।

महोत्सव के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने बताया कि महोत्सव के तहत गुरुवार को रामेश्वर महादेव मंदिर पार्क, महारानी फार्म दुर्गापुरा में योगाचार्य महेंद्र सिंह राव एवं तन्मय सिंह ने एवं जगतपुरा स्थित अक्षय पात्र हरे कृष्णा मंदिर में क्रीड़ा भारती के योगाचार्य सत्यपाल सिंह एवं अजीता सिंह ने सैकड़ों योग प्रेमियों को योगाभ्यास कराया इसी श्रंखला में शुक्रवार को मानसरोवर के अहिल्या पार्क में पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योगाचार्य कुलभूषण बैराठी एवं योगाचार्य प्रीति शर्मा अन्य नागरिकों को भारत सरकार आयुष मंत्रालय के तहत निर्धारित प्रोटोकॉल योगाभ्यास करवाएंगे।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *