विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने 300 महिलाओं को निशुल्क दिखाई ‘द केरला स्टोरी’ फ़िल्म

242

(सीमा पारीक)

भीलवाड़ा 08 मई 2023(न्याय स्तंभ) विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के द्वारा रविवार को भीलवाड़ा सिटी सेंटर मॉल स्थित आइनॉक्स में 300 से अधिक महिलाओं को ‘द केरला स्टोरी’ फ़िल्म निशुल्क दिखाई गई।

बजरंग दल के महानगर संयोजक अखिलेश व्यास ने बताया ‘द केरला स्टोरी’ फ़िल्म में देश की सबसे बड़ी समस्या लव जिहाद और धर्मांतरण के द्वारा हिंदू बहन-बेटियों को झूठे प्यार के नाम पर फंसा कर उन्हें आतंकी गतिविधियों में उपयोग लिया जाता है उसके बारे में दिखाया गया है।

उन्होंने कहा की लव जिहाद और धर्मांतरण के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए रविवार सुबह 10 बजे के शो में 300 टिकट बुक कराये गए और निशुल्क फ़िल्म दिखाई गयी। भीलवाड़ा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से माताओं और बहनों ने मूवी देखकर अपने वक्तव्य दिए । निशुल्क मूवी दिखाने पर सभी माताओं बहनों ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को धन्यवाद दिया।
व्यास ने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू धर्म के सभी समाज के प्रमुख और अभिभावकों से अपील कि की अपने समाज और परिवार की माताओं-बहनों को यह फ़िल्म अवश्य दिखावें। ताकि समाज में जो लव जिहाद की समस्या है उस के प्रति माताएं बहने जागरूक हो और लव जिहाद से अपने समाज और परिवार को बचाया जा सके।
बाइट
यह पिक्चर हमें बहुत अच्छी लगी हमें सीख लेनी चाहिए की कैसे हिंदू बहनों को वह लव जिहाद के माध्यम से आतंकवादी बनाते हैं बच्चा पैदा करने की मशीन बनाकर उनका अस्तित्व मिटा देते हैं। हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी बहनों को यह फ़िल्म दिखानी चाहिए। ज्यादा से ज्यादा हिंदू बहनें समझ पाए’- सीमा पारीक



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *