जयपुर, 15 अप्रैल 2023 (न्याय स्तंभ) भगवान महावीर विधि महाविद्यालय एंड रिसर्च सेन्टर में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में राष्ट्र विकास, एकता व सामाजिक सौहार्द के साथ डॉ अंबेडकर को याद किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मुकेश अग्रवाल द्वारा संविधान के जनक, राष्ट्र निर्माता, भारत रत्न, बोधिसत्व, सामाजिक समानता के अग्रदूत, महान कर्मयोगी, समाज सुधारक बाबा साहब के बारे में अपनी बात कही।
इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों और शिक्षकगणों ने भी बढ़-चढ़ कर संगोष्ठी में भाग लिया। साथ ही सभी ने उनकी शिक्षाओं व विचारधाराओं के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। संचालक संजीव कुमार झा ने संविधान के मूल अधिकार एवं कर्तव्यों की सहभागिता पर विस्तृत प्रकाश डाला।