जयपुर। 04 अप्रैल 2023(न्याय स्तंभ) न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लॉयीज फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ने कामकाजी महिलाओं के लिए पीरियड लिव की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
जयपुर आईटी सेल प्रभारी शकुंतला मीना ने बताया कि बिहार राज्य में 1992 से मिल रही पीरियड लीव की तरह राजस्थान की तीन लाख सरकारी, दो लाख गैर सरकारी कुल पांच लाख महिला कर्मचारियों और अधिकारियों को महावारी के कठिन दिनों में “सैल्फ़ केयर लीव” के नाम से तीन दिवस का अवकाश देने की मांग माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर जयपुर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन देकर की है।
प्रदेश उपाध्यक्ष मोनिका चौधरी ने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 15 व 42 राज्य सरकारों को अधिकार देता है कि वह महिलाओं के लिये विशेष प्रावधान कर सकते हैं। इसी के तहत बिहार सरकार 30 साल से अपने राज्य में महिला कार्मिकों को स्पेशल लीव के रूप में 2 दिवस का पीरियड लीव दे रही हैं।
शकुंतला जैफ शिक्षिका ने बताया पीरियड्स के दौरान महिलाओं की शारीरिक, मानसिक स्थिति बाकी दिनों की तुलना में भिन्न होती है। भारतीय शास्त्र एवं डाक्टर भी इन दिनों में महिलाओं को भाग दौड़ करने से बचने की सलाह देते हैं।
अनुराधा तिवारी शिक्षिका ने बताया कि ऐतिहात नहीं बरते जाने पर महिलाओं को गर्भाशय से सम्बन्धित गंभीर समस्यायें हो सकती हैं। ज्ञापन देने जे दौरान मोनिका चौधरी, शकुंतला मीना, सुनीता चौधरी,अनुराधा तिवारी, शकुंतला जैफ, अनिशा चौधरी, रजनी चौधरी, ममता, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी कस्वां, देवानंद नर्सिंग ऑफिसर, अतिरिक्त महासचिव मौजी शंकर सैनी सहित अनेकों महिला कर्मचारी उपस्थित रहीं।