जयपुर, 04 अप्रैलव 2023 (न्याय स्तंभ) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण ने जयपुर के पास बगराना में राजीव आवास योजना का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण ने जयपुर विकास प्राधिकरण व रुडसिको के अधिकारियों से राजीव आवास योजना की जानकारी ली। उन्होनें अधिकारियों को सुझाव दिया कि राजीव आवास योजना में खाली रहे मकानों को हाउसिंग फॉर ऑल स्कीम में पात्र लाभार्थियों को आवंटन कर उनके अपने घर के सपने को पूरा किया जाये।
इस मौके पर रुडसिको के परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार गर्ग, जीएम हाउसिंग (रुडसिको) महेशचंद्र गोयल, जेडीए अधिकारी अयूब खान ने संयुक्त सचिव को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संयुक्त सचिव ने कहा कि योजना की शीघ्र क्रियान्विति पूर्ण की जाये जिससे आम नागरिकों को योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो तथा आवंटन के बाद आवंटी अपने-अपने घरों में शिफ्ट हो सके। जिससे वें अपने घर में रहने का सुख महसूस कर सके।
इस मौके पर केंद्रीय सचिव कुलदीप नारायण ने राजस्थान में प्रधानमंत्री आवासीय योजना में अपना घर बनाने वालों को बधाई दी। साथ ही उम्मीद जताई कि जिन लोगों ने अपने घर के लिए आवेदन किया है, उन्हें भी जल्दी ही अपना घर मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि सीएलटीसी मैंबर फील्ड में जाकर लाभार्थी को मकान बनाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही एसएलटीसी के मैंबर्स हर दिन मॉनिटिरिंग करें। लाभार्थी ने प्रेरित होकर नींव के स्तर को पार कर लिया तो उसे अपना मकान बनाने में उत्साह बढ़ेगा। ऐसे में लाभार्थी को अपने मकान का सपना पूरा होने की उम्मीद जगेगी और वे ज्यादा आत्मविश्वास के साथ काम करेंगे।